क्रिकेट दुनिया के भगवान और भारतीय टीम के मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट जीवन में बड़ा बदलाव तब आया जब आज ही के दिन साल 1994 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने उन्हें एक खास मौका दिया. इस खास मौके का इंतज़ार शायद सचिन को पहले से ही था. पांचवें या छठे क्रम में बल्लेबाजी करने वाले सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन एक ओपनर के अवतार में मैदान में उतरे थे.
सचिन ने ली थी अस्वस्थ सिद्धू की जगह-
- 1994 में भारतीय टीम चार वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर थी.
- इस दौर पर भारतीय टीम के नियमित ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू की गर्दन में परेशानी आई.
- इस वजह से भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने सचिन तेंदुलकर से पारी का आगाज़ करवाया.
- सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में पहली बार ओपनिंग की.
खेली धुआंधार पारी-
- न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने शानदार रिकॉर्ड पारी खेली.
- उन्होंने इस मैच में 49 गेंदें खेलकर 82 रनों की पारी खेली.
- इस दौरान उन्होंने 15 चौकों और 2 छक्कों भी लगाए.
- सचिन क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल ओपेनर्स में शुमार है.
- बतौर ओपनर सचिन तेंदुलकर ने 344 मैचों में 48.29 के औसत से 15310 रन बनाये हैं.
- बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने ज्यादातर रिकार्ड्स ओपनिंग करते हुए ही बनाये है.
यह भी पढ़ें: संजय मांजरेकर ने सचिन तेंदुलकर की फोटोग्राफी का उड़ाया मजाक, फैंस ने किया ट्रोल!
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने शुरू की अपनी दूसरी इनिंग, बने लिंक्डइन इंफ्लूअंसर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#cricket
#India
#Mohammad Azharuddin
#Mohammed Azharuddin
#navjot singh sidhu
#opener batsman sachin tendulkar
#opening batsman
#sachin 1994 opening match
#sachin against new zealand
#Sachin Tendulkar
#sachin tendulkar as opening batsman
#sachin tendulkar debut
#sachin tendulkar first opening match
#sachin tendulkar in 1994
#sachin tendulkar opening batsman
#sachin tendulkar record
#sachin tendulkar's first match as opening batsman
#क्रिकेट
#नवजोत सिद्धू
#नवजोत सिंह सिद्धू
#न्यूजीलैंड 1994 ओपवनिंग
#मोहम्मद अज़हरुद्दीन
#सचिन तेंदुलकर