क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को चाहने वालों की पूरी दुनिया में कोई कमी नहीं है. आज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके फैन उन्हें अपने अपने अंदाज़ से जन्मदिन की बधाइयां दे रहे है. इनमे से एक हैं मुंबई के अभिषेक सतम ने सचिन तेंदुलकर के लिए अपना प्यार एक अलग ही अंदाज़ में ज़ाहिर किया है.
बनाई सचिन के लिए 44 फीट की रंगोली-
- भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है और सचिन तेंदुलकर भगवान.
- 29 साल के अभिषेक सतम ने सचिन के जन्मदिन पर उन्हें एक खास तोहफा दिया है.
- मुंबई के रहने वाले अभिषेक ने आर. एम. भट्ट हाई स्कूल में सचिन की 44 फीट लंबी रंगोली बनाई है.
- अभिषेक सतम के साथ उनके दोस्त संदीप बोबब्ड़े ने मिलकर यह रंगोली बनाई है.
- अभिषेक के पास सचिन तेंदुलकर का न्यूज़पेपर कट्टिंग का बड़ा कलेक्शन है.
- वो ये कलेक्शन 16 साल से कर रहे है.
- अभिषेक सतम ने कहा कि सचिन तेंदुलकर मेरे भगवान हैं.
- उन्होंने कहा कि मैं उनके जन्मदिन पर हर साल कुछ स्पेशल करता हूँ.
- बता दें कि इस रंगोली को बनाने में 20 घंटे लगे है.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर को बीवी अंजलि से ज्यादा है इससे प्यार, देखें तस्वीर!
यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: मास्टर ब्लास्टर सिर्फ नाम ही नहीं, एक युग की पहचान हैं!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Andrew Symonds
#Andy Flower
#Brian Lara
#cricket career
#cricket god
#god of cricket
#happy birthday sachin
#Master Blaster
#Matthew Hayden
#Mohammad Azharuddin
#mumbai
#mumbai news
#Sachin
#sachin birthday
#sachin cricket career
#sachin tendulkar 44th birthday
#Sachin Tendulkar Birthday
#sachin tendulkar birthday special
#sachin tendulkar fan
#sachin tendulkar rangoli
#sachin tendulkar unseen pictures
#sports news
#tendulkar birthday
#क्रिकेट
#क्रिकेट के भगवान
#ब्रायन लारा
#मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर
#मैथ्यू हेडन
#सचिन तेंदुलकर