मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में धमाल मचा चुकें है. भारत में क्रिकेट का दूसरा नाम ही सचिन तेंदुलकर है. मैदान पर जब सचिन होते थे तो पूरा स्टेडियम में एक अलग ही गीत गूंजता था. मैदान के बाद अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने गायकी की दुनिया में कदम रखा है.
सचिन ने गायी ‘क्रिकेट वाली बीट’-
https://youtu.be/tVn6c8u6P1I
- क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सचिन तेंदुलकर ने गायकी की दुनिया में कदम रखा है.
- सचिन में सोनू निगम के साथ मिलकर एक गाना गया है.
- इस गाने के बोल है, ‘क्रिकेट वाली बीट पे’.
- गाने का पोस्टर पहले ही काफी धूम मचा चुका है.
- इस पोस्टर में सचिन तेंदुलकर माइक और सोनू निगम बल्ला लिए खड़े है.
सचिन तेंदुलकर ने की एक और नई पारी की शुरुआत-
- क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ‘100 एमबी’ नाम से एक ऐप लांच किया हुई.
- ‘100 एमबी’ में ‘एमबी’ का मतलब है ‘मास्टर-ब्लास्टर’.
- इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर ने सिंगर सोनू निगम के साथ गाना भी गाया है.
- बता दें कि सचिन ने 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
- संन्यास लेने के बाद सचिन तेंदुलकर राज्यसभा के सांसद बन गए.
यह भी पढ़ें: 2011 विश्व कप की 6वीं वर्षगांठ पर सचिन तेंदुलकर ने दिया प्रेरणादायी संदेश!
यह भी पढ़ें: सचिन ने प्ले स्टोर पर की नई पारी की शुरुआत, लांच किया ‘100 एमबी’!