क्रिकेट के भगवान और टीम इंडिया के लेजेंड सचिन रमेश तेंदुलकर ने आज से ठीक 27 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. यह मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ था. अपने पहले मैच में तो सचिन ने 15 रन ही बनाएं, लेकिन इस पूरी सीरीज के दौरान उन्होंने क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बना ली थी.

यूं हुआ सचिन के क्रिकेटिंग करियर का आगाज़-

  • 15 नवम्बर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ 16 साल के सचिन कराची के नेशनल स्टेडियम में उतरे थे.
  • उस वक़्त किसी ने भी नहीं सोचा था की ये 16 साल का लड़का एक दिन क्रिकेट का भगवान बनेगा.
  • सचिन मोहम्मद अज़हरूद्दीन के साथ मैदान में फील्डिंग के लिए उतरे थे.

sachin_tendulkar

  • इस मैच में पाकिस्तान ने भारतीय गेंदबाजों की जैम कर पिटाई की और 409 बना डाले.
  • भारतीय टीम की शुरुआत ख़राब रही और इंडिया 4 विकेट 41 के स्कोर पर ही गवां दिए.
  • इसके बाद मैदान में उतरे सचिन तेंदुलकर.
  • उन्होंने पहले मैच में ही वसीम अकरम, वकार यूनुस और इमरान खान जैसे दिग्गज गेंदबाजों का सामना किया.
  • हालांकि इस मुक़ाबले में सचिन केवल 15 रन ही बना सके पर उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों का जमकर सामना किया.
  • सीरीज में सचिन ने अपने आगमन का शुभ संकेत दे दिया था.

 

14 नवम्बर को खेली अपनी आखिरी पारी-

 

sachin-tendulkar

 

  • सचिन के करियर की शुरूआत और अंत से जुड़ा आकड़ा भी बड़ा दिलचस्प है.
  • सचिन ने 15 नवम्बर को अपने करियर की शुरूआत की.
  • उसके पूरे 24 साल बाद 14 नवम्बर को उन्होंने अपनी आखिरी पारी खेली.
  • 14 नवम्बर 2013 को क्रिकेट के भगवान ने क्रिकेट के मैदान से संन्यास ले लिया.

27 साल पूरे होने पर विराट और वकार ने दी बधाई-

  • आज क्रिकेट जगत में सचिन के 27 साल पूरे होने पर इंडियन टेस्ट कप्तान विराट कोहली और पाक पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वकार यूनुस ने बधाई दी.
  • विराट ने लिखा, ‘साल सिर्फ एक नंबर हैं. सचिन पाजी हमेशा क्रिकेट के लिजेंड हैं, सचिन के 27 साल.’

  • विराट को जवाब देते हुए सचिन ने लिखा, ‘ शब्दों के लिए शुक्रिया, तुम्हें और हमारी टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ आने वाले मुकाबलो के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं.’
  • वकार ने ट्विटर पर लिखा, ‘वक़्त कितनी जल्दी निकल जाता है. आज से 27 साल पहले मैंने और महान सचिन तेंदुलकर ने कराची में अपना डेब्यू किया था, तस्वीरों ने फिर से उन सुनहरी यादों को जिंदा कर दिया.’

  • सचिन ने जवाब में लिखा, ‘देश के लिए खेलना हमेशा एक सपना होता है, क्या शानदार पल था वो!  हालांकि वक्त बहुत तेज़ी से निकल गया है, लेकिन तुम अब भी बिल्कुल धीमे (उतने ही तेज़ हो) नहीं हुए.’

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें