क्रिकेट की दुनिया का भगवान कहे जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर अब अपनी नयी पारी की शुरुआत करने वाले हैं। जी हाँ अब क्रिकेट की दुनिया का यह भगवान आपको अब अपने सिनेमा घरों में भी देखने को मिलेंगे। क्रिकेट के मैदान में लम्बी पारी खेलने के बाद अब सिनेमा जगत में लम्बी पारी खेलने की तैयारी में हैं सचिन। सूत्रों के मुताबिक सचिन रमेश तेंदुलकर खुद पर बन रही एक पिक्चर में भूमिका निभाते नजर आएंगे। सचिन की इस फिल्म का नाम ‘SACHIN A BILLION DREAMS’ है।
- ‘SACHIN A BILLION DREAMS’ फिल्म की रिलीज तारीख अभी तय नहीं की गयी है।
- ‘SACHIN A BILLION DREAMS’ की आधी शूटिंग पूरी हो चुकी है।
- क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने इस फिल्म में खुद भूमिका भी निभाई है।
- ‘SACHIN A BILLION DREAMS’ में सचिन तेंदुलकर की पेशेवर और निजी जिंदगी की कुछ हिस्से भी देखने को मिलेंगे।
- ‘SACHIN A BILLION DREAMS’ पिक्चर का निर्माण बम्बई की ही एक उत्पादन कंपनी ‘200 नॉट आउट’ ने किया है।
- ‘200 नॉट आउट’ कंपनी 150 से अधिक ऐडवर्टाइजमेंट और शॉर्ट फिल्म का उत्पादन कर चुकी है।
- ‘200 नॉट आउट’ कंपनी ने वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप से सचिन तेंदुलकर पर पिक्चर बनाने का अधिकार लिया है।
- ‘SACHIN A BILLION DREAMS’ पिक्चर को लेकर काम एक पिछले साल ही शुरू हो गया था।
- अब तक ‘SACHIN A BILLION DREAMS’ का 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
- सचिन तेंदुलकर के अलावा दुनिया के कई अन्य जाने-माने चेहरे भी इस पिक्चर में दिखाई पड़ेंगें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें