क्रिकेट के भगवान और भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में भारत को प्रबल दावेदार बताया है। इसके साथ ही इंडियन क्रिकेट टीम को आगामी सीरीज के लिए इंडियन क्रिकेट टीम को चेतावनी दी है कि आस्ट्रेलियाई टीम को हल्के में लेने की गलती टीम न करें। 23 फरवरी से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच खेला जाएगा।
आस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया-
- 23 फरवरी से पुणे में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी।
- आगे उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया टीम से निपटना मुश्किल होगा और हमेशा से ही ऐसा होता रहा है।
- तेंदुलकर ने कहा, ‘ आस्ट्रेलिया टीम मजबूत है लेकिन उनका भारतीय हालात में खेलना मुश्किल होगा।’
- सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि हमारी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।’
- इसके साथ ही मास्टर-ब्लास्टर ने भारतीया टीम पर भरोसा भी जताया है।
- जिस तरह भारतीय टीम खेल रही है उसके लिए भी उन्होंने प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व CAG विनोद राय को सौंपी बीसीसीआई की कमान
यह भी पढ़ें: भारतीय महिला मुक्केबाज सरिता देवी ने हंगरी की सोफिया बेदो को हराकर की अपने पेशेवर करियर की शुरुआत
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें