भारतीय टीम के मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अनुसार एक बेहतर दुनिया के निर्माण के लिए महिला क्रिकेट जरूरी है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने बताया कि वे इस साल होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप को लेकर काफी उत्साहित है। आईसीसी महिला विश्व कप 2017 जून-जुलाई को इंग्लैंड में खेला जाएगा।
बेहतर दुनिया के निर्माण के लिए महिला क्रिकेट जरूरी-
- सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि एक बेहतर दुनिया के निर्माण के लिए महिला क्रिकेट जरूरी है।
- बता दें कि 2017 आईसीसी महिला विश्व कप जून-जुलाई के बीच इंग्लैंड में होगा।
- इस विश्व कप में दुनिया भर की शीर्ष महिला खिलाड़ी शामिल होंगी।
- सचिन तेंदुलकर कहा कि महिला क्रिकेट लैंगिक समानता और अधिकारों का परिचायक है।
- उन्होंने कहा, ‘महिला क्रिकेटरों ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है।’
- सचिन ने कहा कि इससे युवा महिला खिलाडि़यों को इस खेल में आगे आने की प्रेरणा मिलेगी।
- मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आने वाले आईसीसी महिला विश्व कप 2017 को लेकर काफी उत्साहित हैं।
- सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में यह बातें कही।
यह भी पढ़ें: जयपुर मैराथन: 50 हजार रनर्स ले रहे भाग, दिव्यांग भी हुए शामिल
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर आकाश चोपड़ा और श्रीसंत के बीच छिड़ी जंग
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें