क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, अब महाराष्ट्र के उस्मानाबाद स्थित दोंजा गांव के भगवान बन गए हैं। क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंडुलकर सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत दूसरी बार दोंजा गांव को गोद लिए हैं। इससे पहले वह आंध्रप्रदेश के पुट्टमराजू केंद्रिगा गांव को गोद लिए थे।
गांव के विकास के लिए मंजूर की बड़ी राशि:
- सचिन तेंडुलकर ने सांसद निधि से इस गांव के विकास के लिए चार करोड़ की राशि मंजूर की है।
- यह राशि गोवा में नया स्कूल बनाने, जलापूर्ति योजना, सड़क और सीवेज लाइन बनाने पर खर्च होगा।
- एक खबर और विज्ञापन के आधार पर शुरुआती काम किया जा चुका है।
- बाकी विभिन्न कार्यों के लिये टेंडर जिला परिषद चुनाव के बाद जारी किया जायेगा।
दोंजा गांव का मसीहा बने सचिन तेंडुलकर:
- उस्मानाबाद जिला सहायक आयुक्त आयुष प्रसाद अनुसार- आयुक्त कार्यालय गांववासियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।
- साथ ही गांव के संपूर्ण विकास पर केंद्रित कर काम किये जायेंगे।
- आयुष प्रसाद ने आगे कहा कि महान क्रिकेटर और राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर के प्रति आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने यह गांव चुना।
- आपको बता दें कि तेंदुलकर ने जब यह गांव गोद लिया था तब यहां 610 में से 400 घरों में शौचालय नहीं थे।
- लेकिन गांव को गोद लेने बाद से 231 शौचालय बन चुके हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#adopt another village
#Cricketer
#cricketer sachin tendulker
#donja village
#for develop village
#India
#maharastra
#rajyasabha mp
#Sansad Adarsh Gram Yojana
#ussamanabad
#उस्मानाबाद
#क्रिकेटर
#क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर
#गांव के विकास
#दूसरा गांव गोद लिया
#दोंजा गांव
#भारत
#महाराष्ट्र
#राज्यसभा सांसद
#सांसद आदर्श ग्राम योजना