‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को अपने गोद लिए गाँव पुट्टमराजू कंडरीगा का दौरा किया. राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने अपने गोद लिए गाँव में हुई प्रगति पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की.
दो साल पहले लिया था गोद-
- सचिन ने बुधवार को दो साल पहले आदर्श ग्राम योजना के तहत इस गाँव को गोद लिया था.
- यह गाँव आंध्र प्रदेश के नल्लोर जिले ने स्थित है.
- गाँव के दौरे के दौरान सचिन ने गाँव के ग्रामीणों और अधिकारियों से बातचीत की.
- उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडीएस) के फंड से पूरे हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया.
It has been two years since Sansad Adarsh Gram Yojana was launched by @PMOIndia Shri @narendramodi, focusing on development in villages. pic.twitter.com/NB6Np39lXT
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 16, 2016
- इन विकास कार्यों की कुल लगत 2.79 करोड़ रुपये रही.
- इस दौरान उन्होंने एक सामुदायिक विकास भवन का उद्घाटन भी किया.
- सचिन ने कहा, ‘मैं गाँव में हुई प्रगति से संतुष्ट हूँ.’
- उन्होंने केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत पहल को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने की बात पर भी जोर दिया.
The Yojana launched by @PMOIndia aims at holistic development of villages & creating an Adarsh village with motivated people. pic.twitter.com/q0OF1ekfN2
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 16, 2016
- सचिन ने इस दौरान युवाओं की क्रिकेट किट भी बांटे.
- इसके अलावा उन्होंने एक और गाँव गोल्लापल्ली को भी गोद ले लिया.
- उन्होंने गोल्लापल्ली के विकास के लिए 90 लाख रुपये की वित्तीय मदद देने का वादा भी किया.
- सचिन ने दो साल पहले इस गाँव में विभिन्न कार्यों की आधारशिला रखी थी.
Proud to state our adopted village Puttamraju Kandriga is open defecation free #SwachhBharat The phase 1 work of SAGY is complete! @PMOIndia pic.twitter.com/zAXK8ernUK
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 16, 2016