सैफ अली खान फिल्मों से ज्यादा अपने निजी जीवन में होने वाली घटनाओं को लेकर चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों सैफ अली खान को 20 साल पुराने काले हिरण के केस में कोर्ट ने बरी किया है। सैफ अली खान का परिवार तैमूर अली खान के पैदा होने के बाद से कुछ ज्यादा चर्चा में आ गया है। एक तरफ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। आज हम आपको सैफ के बड़े बेटे इब्राहीम की निजी जीवन की कुछ बातें बतायेंगे जिन्हें जानकार सभी लोग हैरान रह जायेंगे।
सैफ की कॉपी हैं इब्राहीम :
- छोटे नवाब सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहीम सैफ अली खान की कॉपी लगते हैं।
https://www.instagram.com/p/Bht1lYmBoRb/?taken-by=shetroublemaker
- इब्राहिम के बारे में खबरें हैं कि वो भी जल्दी बॉलीवुड में एंट्री करेंगे।
https://www.instagram.com/p/BhrWbu1ndpF/?taken-by=shetroublemaker
- वे अपने पापा सैफ अली खान की तरह बिलकुल नवाब लगते हैं जो अक्सर रॉयल लुक में रहते हैं।
https://www.instagram.com/p/BheVB_1DOQ2/?taken-by=shetroublemaker
- इब्राहीम इन दिनों यू-ट्यूब स्टार मेघना को डेट कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/BhJqqApj1j1/?taken-by=shetroublemaker
- दोनों को कई जगहों पर एक साथ देखा जा चुका है।
https://www.instagram.com/p/BhEiGDjjAc9/?taken-by=shetroublemaker
- इस समय इब्राहीम मुंबई के धीरू भाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/BgtWmEBjqoG/?taken-by=shetroublemaker
- इब्राहीम अक्सर बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स के साथ मस्ती करते हुए देखे जाते हैं।
https://www.instagram.com/p/BglrQ1tj1TU/?taken-by=shetroublemaker
- इब्राहीम की गर्लफ्रेंड मेघना शीट्रबलमेकर नाम से एक यू-ट्यूब चैनल चलाती हैं।
https://www.instagram.com/p/BgY2xU3jWzs/?taken-by=shetroublemaker
- इनके चैनल के 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
https://www.instagram.com/p/BgWREqkDFzE/?taken-by=shetroublemaker
- मेघना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं जिनके फैंस की संख्या भी लाखों में है।
https://www.instagram.com/p/BgLzfhpjKnV/?taken-by=shetroublemaker