Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

बेहद आलिशान है अभिनेता सैफ अली खान का पटौदी पैलेस

अभिनेता सैफ अली खान नवाब मंसूर अली खान के बेटे हैं। उन्होंने कपूर खानदान की बेटी करीना कपूर से तीसरी शादी की है। सोहा अली खान सैफ की बहन हैं और उन्होंने अभिनेता कुणाल खेमू से शादी की है। सैफ अली खान अपने खानदान के 10 वें नवाब है। सैफ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं और उन्हें साल 2010 में “पद्म श्री” से सम्मानित किया गया था। सैफ अली खान का पटौदी पैलेस इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है। यह देश के हरियाणा राज्य में पटौदी के नवाब का पूर्व महल है। इसकी खूबसूरती की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही हैं।

तस्वीरें हो रही वायरल :

पटौदी खानदान के 8 वां नवाब इफ्तिखार अली खान (1910-52) के अनुरोध पर इस महल को रॉबर्ट टो रसेल (1888-1972) द्वारा इंपीरियल दिल्ली के औपनिवेशिक मकानों की शैली में डिजाइन किया गया था। इसकी पूरी डिजाइनिंग ऑस्ट्रियाई वास्तुकार कार्ल मोल्ट वॉन हाइन्ज़ द्वारा की गई थी।

pataudi palace photos

कई हिंदी फिल्मों की शूटिंग भी यहां हो चुकी है। साल 2014 में अभिनेता सैफ अली खान द्वारा यहां नीमराना होटल का निर्माण कराया गया था लेकिन यह 2015 के बाद नवीकरण के लिए बंद कर दिया गया। सैफ अली खान के पटौदी पैलेस गुड़गांव से 26 किमी (16.2 मील) दूर अरावली की पहाड़ियों पर स्थित है।

आपको बता दें कि पटौदी तहसील अहिरवाल का हिस्सा है। पटौदी, पटौदी राज्य की सीट थी जिस पर पटौदी के नवाबों का शासन था। 8 वें नवाब इफ्तिखार अली खान पतौडी ने इंग्लैंड और भारत दोनों के लिए क्रिकेट खेला और बाद में कप्तान भी बने। पटौदी खानदान के वर्तमान नवाब सैफ अली खान के नाम पर एक विशाल संपत्ति मिली है।

सैफ का बेटा तैमूर होगा अगला नवाब :

मंसूर अली खान पटौदी अपने एकलौते बेटे सैफ के लिए अपनी संपत्ति का बहुत बड़ा हिस्सा छोड़ गए हैं। उसकी बेटियां सबा और सोहा भी कथित तौर पर इस संपत्ति की हिस्सेदार हैं। सैफ और करीना के बेटे का नाम तैमूर है जो पटौदी खानदान का अगला नवाब होगा।

बहुत से लोग ये नहीं जानते हैं कि वीर ज़ारा फिल्म में प्रीती जिंटा के घर के रुप में जिसे दिखाया गया ता वह वास्तव में पटौदी महल है। वीर जारा के सबसे फेमस गाने ‘मैं यहां हूं’ की शूटिंग भी पटौदी महल में ही हुई थी।

यही पर सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी का रिसेप्शन भी हुआ था। पटौदी महल में सिर्फ वीर जारा ही नहीं बल्कि मंगल पांडे, रंग दे बसंती, गांधी माई फादर जैसी फिल्मों की शूटिंग की गई थी। इसके अलावा प्रसिद्ध हॉलीवुड फिल्म इट, प्रे की शूटिंग भी इसी महल में हुई थी।

Related posts

RACE3 Promotions on the set of Dance India Dance Li’l Masters

Yogita
7 years ago

VIDEO: नेशनल इंटर कॉलेज में छात्राओं से अश्लील हरकतें, प्रिसिपल पर लगा आरोप

Shashank
7 years ago

खौलते तेल में हाथ डाल पकौड़े निकालता है ये शख्स

Shashank
7 years ago
Exit mobile version