भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. भारतीय खेल जगत के लिए यह बड़ी उपलब्धि है.
आईओसी अध्यक्ष भेजा आशय का पत्र-
- साइना को सोमवार को आइओसी के अध्यक्ष थॉमस बैच से इस आशय का खत प्राप्त हुआ है.
- इसमें कहा गया है कि रियो ओलंपिक के दौरान साइना को एथलीट कमीशन का चुनाव उम्मीदवार बनाने के बाद अब उन्हें इस कमीशन का सदस्य बनाते हुए आइओसी को काफी खुशी हो रही है.
- आयोग की अध्यक्ष एंजेला रूगियेरो हैं.
- इसमें नौ उपाध्यक्ष और 10 अन्य सदस्य है.
- आयोग की अगली बैठक अगले महीने छह तारीख को होगी.
घुटने की चोट से जूझ रही है साइना-
- साइना रियो ओलंपिक से बाहर होने के बाद अपने घुटने की चोट के चलते आराम कर रही थीं.
- साइना के लिए यह अच्छी खबर कोर्ट में लौटने के साथ ही आई है.
- उन्होंने नवंबर तक मैदान में उतरने की उम्मीद भी जताई है.
- साइना के पिता हरवीर सिंह ने अपनी बेटी के ओलंपिक पैनल में चुने जाने पर खुशी जताई है.
- बता दें, 26 वर्षीय सायना अब तक 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिताब जीत चुकीं हैं.
- इसके अलावा वह राजीव गांधी खेल रत्न, पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित की जा चुकीं हैं.
यह भी पढ़ें: कोहली ने अपने गुरु को कर दिया था इमोशनल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें