बैडमिंटन स्टार प्लेयर साइना नेहवाल ने सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है. इससे इस टूर्नामेंट की चमक थोड़ी कम हो गई है. बता दें कि सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट 24 जनवरी से शुरू हो रहा है.
साइना ने जीता मलेशिया टूर्नामेंट-
- मालूम हो कि साइना ने नेहवाल ने बीते दिन मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.
- साइना ने सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट की तीन बार की विजेता रहीं हैं.
- लेकिन उन्होंने इस साल इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है.
- साइना ने कहा, ‘मलेशिया ओपन जीतने के दौरान मेरे लिए तीन हफ्ते काफी थकाऊ रहे.’
- आगे उन्होंने बताया कि उनका घुटना अभी शत-प्रतिशत मज़बूत नहीं हुआ है.
- उन्होंने बताया कि उन्हें शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट होने में कुछ और समय लगेगा.
- उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूँ कि मैंने पिछले तीन हफ़्तों में कुछ अच्छा खेल दिखाया लेकिन शीर्ष स्तर के खिलाड़ियों को हराने के लिए मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा.’
- आगे उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी सर्वश्रेष्ठ फिटनेस हासिल करने के लिए थोड़े और समय की ज़रूरत है.
यह भी पढ़ें: तस्वीरें: टी-20 मैच के लिए लखनऊ हवाई अड्डे पहुंची भारत-इंग्लैंड टीम
यह भी पढ़ें: टी-20 में अश्विन और जड़ेजा को आराम, टीम में अमित और परवेज को मिली जगह
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें