आॅल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती उस वक्त समाप्त हो गई जब पीवी सिंधु और साइना नेहवाल अपनी-अपनी चुनौती में प्रतिद्वंदी खिलाड़ी से हार गई और चैंपियनशिप से बाहर हो गई।
साइना और सिंधु हुई बाहर-
- ओलंपिक में रजत पदक विजेता पीवी सिंधु चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
- सिंधु को चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से हार मिली।
- टूर्नामेंट का यह मैच 34 मिनट तक खेला गया।
- इस क्वार्टर फाइनल में सिंधु को 21-14, 21-10 से हार का सामना करना पड़ा।
- इसके अलावा साइना नेहवाल भी इस टूर्नामेंट में हार के साथ बाहर हुई।
- भारत की स्टार बद्मिन्तोमं प्लेयर साइना को सुंग जि ह्युन ने मात दी।
- 34 मिनट के इस खेल में साइना ने जीत के लिए कई कोशिशें की, लेकिन असफल रहीं।
- सुंग ने साइना को 20-22, 20-22 से हार मिली।
- साइना का कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ रिकार्ड 6 -1 का था।
- लेकिन इस मैच में वह अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकीं।
- इस टूर्नामेंट में पुरुष एकल में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे एचएस प्रनॉय पहले ही बाहर हो गए है।
यह भी पढ़ें: किंग्स इलेवन पंजाब की कमान अब इस ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी के नाम
यह भी पढ़ें: ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप: सायना-सिंधु क्वार्टर फाइनल में, प्रनॉय हुए बाहर