ओलंपिक मैडललिस्ट साक्षी मलिक, जिमनास्ट दीपा कर्मकार और पैरालंपिक तैराक शरत गायकवाड़ उन 53 भारतीयों में से है जिन्हें प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगज़ीन ने एशिया के 30 साल से कम उम्र के ‘सुपर अचीवर्स’ की सूची में शामिल है.
53 भारतीयों के साथ दूसरे स्थान पर भारत-
- फोर्ब्स 2017 ’30 अंडर 30′ एशिया की सूची में 300 प्रभावशाली युवा इंटरप्रेन्योर्स को चुना गया है.
-
10 श्रेणियों में से 30 इंटरप्रेन्योर्स को चुना गया.
-
इसमें मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य देखभाल, विज्ञान, वित्त और उद्यम पूंजी, रिटेल, सोशल इंटरप्रेन्योर्स और उद्यम प्रौद्योगिकी की श्रेणियां शामिल है.
- ‘सुपर अचीवर्स’ की सूची में भारत के 53 इंटरप्रेन्योर्स शामिल है और भारत इसमें दूसरे स्थान पर है.
- चाइना 77 सम्मानित इंटरप्रेन्योर्स के साथ पहले स्थान पर है.
- 24 वर्षीया साक्षी मलिक भारत की पहली महिला रेसलर हैं जिन्होंने ओलंपिक में मैडल जीता.
- साक्षी मालिक ने रियो 2016 में कांस्य पदक हासिल किया था
- 23 वर्षीया दीपा कर्मकार पहली भारतीय महिला जिमनास्ट है जिन्होंने ओलम्पिक में हिस्सा लिया.
- भारत के पहले पैरालंपिक तैराक, कोच और अर्जुन अवार्ड विजेता शरत गायकवाड़ भी इस सूची में शामिल है.
-
25 वर्षीया शरत गायकवाड़ ने अब तक 96 मैडल जीते है.
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना के इन कैचों को देखकर आपका मुंह खुला का खुला ही रह जायेगा!
यह भी पढ़ें: ‘द ग्रेट खली’ पार्ट-2: बाइक सवारों को बिना हेलमेट देख आता है इन्हें गुस्सा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें