जोधपुर जेल में 48 घंटे काटने के बाद बॉलीवुड के ‘टाइगर’ बेल पर बाहर आ चुके है। उन्होंने घर पहुंचते ही माता-पिता से मिलने के बाद हमेशा की तरह फैंस से मिलने अपने घर की बालकनी में आए और हाथ जोड़कर सभी को शुक्रिया कहा। अभिनेता सलमान खान के बेल पर रिहा होने का जश्न फैंस ने जोधपुर से मुंबई तक मनाया था। इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं जेल में आसाराम के साथ बिताए गए कुछ पलों के बाद सलमान खान ने अपनी जिंदगी का सबसे अहम फैसला लिया। ये फैसला भी ऐसा है जो शायद सभी को हैरान कर देगा।
बैरक नंबर 2 में थे सलमान :
5 साल की सजा सुनाये जाने के बाद अभिनेता सलमान खान को जोधपुर की सेंट्रल जेल में फर्जी बाबा आसाराम के साथ बैरक नंबर 2 में रखा गया था।
इस दौरान आसाराम और सलमान खान के बीच बातचीत भी हुई थी।
खबरों की मानें तो आसाराम ने सलमान खान को एक सलाह दी जिसे दबंग खान ने मान लिया है।
हमारे जेल के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, आसाराम ने सलमान खान से कहा कि आपको सिगरेट छोड़ देनी चाहिए।
सलमान खान ने भी उनकी सलाह को मानते हुए ऐसा करने का भरोसा दिलाया है।
5 साल की हुई थी सजा :
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जेल में 48 घंटे बिताने के बाद को जमानत मिल गई है और वो मुंबई में अपने घर भी पहुंच गए हैं।
वहीं आसाराम के भाग्य का फैसला अब 25 अप्रैल को होगा।
काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर के सेशन कोर्ट ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाई थी।
इस मामले में जोधपुर कोर्ट ने अन्य आरोपियों सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी को बरी कर दिया था।
यह घटना लगभग 20 साल पुरानी है।
सलमान पर साल 1998 में जोधपुर में ‘हम साथ-साथ’ हैं की शूटिंग के दौरान काला हिरण के शिकार का आरोप हैं।