छोटे पर्दे से आज एक नया नाम बनाने वाली ये एक्ट्रेस आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. अब तक आपने बोल्ड एक्ट्रेस में शर्लिन और पूनम का ही नाम सुना होगा, लेकिन अब इस लिस्ट में सबसे आगे एक कलाकार का नाम जुड़ गया है. बता दें कि अपने सोशल अकाउंट पर हमेशा बोल्ड तस्वीरें शेयर करने वाली इस अभिनेत्री ने इस बार तो सारी हदें ही पार डाली हैं. इनकी ऐसी तस्वीरें देखकर सोशल मीडिया पर हड़कंप सा मच गया और लोगों ने इन्हें जमकर ट्रोल किया है.
पूनम के बाद इन्होने मचाई सनसनी:
आपको बात दें कि बड़े पर्दे पर ही नहीं एक्ट्रेस के जलवे हैं, अब छोटे पर्दे की भी एक्ट्रेस अपनी हॉट अदाओं से बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस को भी अब पीछे करती चली जा रही है.
https://www.instagram.com/p/BeZZyRil-ok/?taken-by=redheadwayfarer
बता दें कि इन दिनों तस्वीरों में नजर आ रही सलोनी चोपड़ा इंस्टा सेंसेशन बन चुकी हैं.
https://www.instagram.com/p/BeemjOAlI9E/?taken-by=redheadwayfarer
अपनी ताज़ा तस्वीरों में उन्होंने बोल्डनेस को एक नई परिभाषा दी हैं और सोशल मीडिया पर वह जमकर ट्रोल की जा रही हैं.
https://www.instagram.com/p/BdQdpeSlf18/?taken-by=redheadwayfarer
आपको बता दें कि इन तस्वीरों में वह बेहद सेडक्टिव लग रही हैं और उनके फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BbozYRkFPYX/?taken-by=redheadwayfarer
वैसे अचानक इस रूप में इन्हें देखकर लोग हैरान हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BW2jM7RlsjQ/?taken-by=redheadwayfarer
आपको बता दें कि सलोनी ने अपनी तस्वीरों से इंस्टा बवाल मचा कर रख दिया है.
https://www.instagram.com/p/BUHLeXkFvYw/?taken-by=redheadwayfarer
यही वजह है कि सलोनी को एमटीवी के एक सीरियल गर्ल्स ऑन टॉप के लिए जाना जाता है.
https://www.instagram.com/p/BR72JYlFm9u/?taken-by=redheadwayfarer
वहीँ वह अक्सर उन मुद्दों पर लिखते हैं जो अनछुए हैं.
https://www.instagram.com/p/BRYQJ7hFfyx/?taken-by=redheadwayfarer
ऐसी तस्वीरें शेयर करने की वजह से सलोनी के इंस्टा पर 259,000 फॉलोअर्स बढ़ चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/BP-bpoShEDo/?taken-by=redheadwayfarer
आपको बता दें कि इसके साथ ही साथ वही अपने लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट्स के लिए भी जानी जाती हैं.
https://www.instagram.com/p/BOww58LhMRt/?taken-by=redheadwayfarer
जिनमें वे उन तमाम मुद्दों पर बात करती हैं जिनपर बात करने से सेलिब्रिटीज़ अक्सर कतराते हैं.