सपा नहीं करेगी गठबंधन :
उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर सदर के लोकसभा उपचुनाव की तैयारियां करना शुरू कर दिया है। इसी कारण सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम गोरखपुर पहुंचे और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गोरखपुर-फूलपुर में उपचुनाव समाजवादी अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी। इन सीटों पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का कोई साझा उम्मीदवार नहीं होगा। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव भी अपने अपने चुनाव चिंह पर लड़ा गया था मगर इसका मतलब नहीं है कि दोस्ती टूट गई है। उन्होंने कहा कि फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी।
गोरखपुर जिलाध्यक्ष ने की बैठक :
समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर का उपचुनाव पूरी शिद्दत के साथ लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस उपचुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, आजम खान समेत पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता जनसभा करेंगे। इस दौरान सपा के कद्दावर नेता शिवपाल यादव का नाम नहीं लिया गया। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने देवरिया बाईपास रोड स्थित सत्यम लान में सेक्टर प्रभारियों और पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारी परखी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने इस दौरान पार्टी नेताओं के माध्यम से जिले के वोटरों की नब्ज समझने के साथ ही चुनाव में जीत हासिल करने के लिए रणनीति भी बनाये।