योनेक्स सनराइज़ हांगकांग ओपन के फाइनल में रियो ओलिंपिक में भारत को सिल्वर मैडल दिलाने वाली पी.वी. सिंधू और राष्ट्रीय चैंपियन समीर वर्मा ने अपनी-अपनी जगह पक्की कर ली है. ऐसा बहुत कम मौके आयें है जब दो भारतियों ने किसी टूर्नामेंट के पुरुष और महिला सिंगल्स स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया हो.
समीर के करियर की सबसे बड़ी जीत-
- दुनिया के 43वें नंबर के समीर ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.
- उन्होंने डेनमार्क के ओ जोग्रेनसेन पर अपनी जीत दर्ज कर ली है.
- ओ जोग्रेनसेन ने इस साल एक खिताब जीता है जबकि दो में उपविजेता रहें हैं.
- जोग्रेनसेन ने पिछले हफ्ते चाइना ओपन का खिताब जीता था.
- समीर ने उन्हें 21-19, 24-22 से शिकस्त दी.
- समीर पहली बार किसी सुपर सीरीज के खिताबी मुक़ाबले में पहुंचे है.
- अब फाइनल में उनका मुकाबला स्थानीय प्रबल दावेदार एनजी का लोंग एंगस से होगा.
आसानी से जीती सिंधू-
- भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधू को मुकाबला जीतने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी.
- उन्होंने स्थानीय खिलाड़ी चेयुंग नगान यी को 21-14, 21-16 से मात दी.
- 46 मिनट के मुक़ाबले को जीत कर सिंधू ने फाइनल का टिकट कटाया.
- फाइनल में उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से होगा.