साउथ कोरिया की मशहूर कंपनी सैमसंग ने अपने दो नये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किये है। इन दोनो स्मार्टफोन के नाम Galaxy J5 (2016) और Galaxy J7 (2016) है। दोनों फोन 4G को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन होंगे और इनका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। इन स्मार्टफोन्स में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी होगा।
इन दोनो स्मार्टफोन की ब्रिकी फ्लिपकार्ड के जरीये 10 मई से शुरू हो जायेगी। सैमसंग ने एयरटेल के उपभोक्ताओं के लिए 30 जीबी फ्री डेटा का आफॅर भी पेश किया है। इनके फीचर्स कुछ इस तरह होंंगे।
- Galaxy J5 (2016) 2 इंच की स्क्रीन,कॉर्ड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के साथ आएगा।
- दोनों फोन में 16 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है जिसे मेमरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
- इनकी कीमत क्रमश: 13,990 रुपये और 15,990 रुपये तय की गई है।
- सैमसंग गैलेक्सी जे5 और गैलेक्सी जे7 अल्ट्रा सेविंग डेटा मोड 0 के साथ हैं जो वाई-फाई, वीडियो और म्युजिक ऐप (सावन) पर डेटा को बचाने में मदद करता है।
- Galaxy J5- एडिशन मैटल फ्रेम के साथ हैं जो काफी स्टाइलिश डिजाइन किए गए हैं।
- Galaxy J7 काले, सफेद व सुनहरे रंगों में आने वाला यह फोन 2600 एमएएच की बैटरी से लैस है।
- गैलेक्सी जे5 की मोटाई 7.9 मिमी है जबकि जे7 7.5 मिमी मोटा है। दोनों ही एंटी-स्मज एनोडाइज्ड सीएमएफ कोटिंग के साथ आए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें