भारत की महिला टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा ने ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन के मिक्स्ड डबल्स वर्ग के फाइनल में प्रवेश पा लिया है. सानिया मिर्ज़ा ने क्रोएशिया के इवान डोडिग के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की समंथा स्टोसुर और सैम ग्रोथ की जोड़ी को हराकर फाइनल में स्थान बनाया.
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रलियाई जोड़ी को दी मात-
- टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सानिया मिर्ज़ा और इवान डोडिग की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की समंथा स्टोसुर और सैम ग्रोथ की जोड़ी को पराजित किया.
- मुकाबले में सानिया और इवान की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई की जोड़ी को 6-4, 2-6, 10-5 से जीत दर्ज की.
- सानिया अब चैंपियन बनाने से मात्र एक कदम दूर हैं.
- सानिया मिर्ज़ा ने अपने जोड़ीदार के साथ मिलकर सातवें ग्रैंडस्लैम खिताब की और कदम बढाएं.
तीन मिक्स्ड ग्रैंडस्लैम जीत चुकी हैं सानिया-
- अब तक भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा तीन मिक्स्ड डबल्स ग्रैंडस्लैम जीत चुकीं हैं.
- साल 2014 में उन्होंने ब्राज़ील के ब्रूनो सोरेस के साथ अमेरिकी ओपन का खिताब अपने नाम किया.
- इसके अलावा अगर इस टूर्नामेंट में वो अगर फाइनल जीत जाती हैं तो यह उनका सातवां ग्रैंडस्लैम खिताब होगा.
यह भी पढ़ें: पद्म भूषण के लिए मुझे और क्या करना चाहिए: पंकज अडवाणी
यह भी पढ़ें: हाथ में फ्रैक्चर, फिर भी पहुंची वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Australian Open
#Australian Open mixed doubles final
#croatia
#fourth Grand Slam
#fourth Grand Slam mixed doubles
#Grand Slam
#Grand Slam mixed doubles
#Ivan Dodig
#Sania fourth Grand Slam
#Sania Mirza
#sania mirza in australia open
#Sania Mirza-Ivan Dodig
#Tennis Player
#ऑस्ट्रेलिया ओपन
#ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन
#टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा
#मिक्स्ड डबल्स वर्ग