नई दिल्ली: भारतीय प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने अंदाज से बहुत ही अलग जाते हुए एक भारतीय खिलाडी को जहरीला बुला दिया।
- वही पर बीते दिनो में सानिया मिर्जा ने एक ट्वीट किया।
- जिसमें उन्होंने एक भारतीय टेनिस दिग्गज के प्रति अपनी भड़ास निकाली।
सानिया ने एक भारतीय टेनिस पर किस तरह अपनी भड़ास निकाली:
- यहाँ पर सानिया ने बताया कि वह एक जहरीले व्यक्ति से जीतने का एक ही तरीका है ।
- हालाँकि सानिया ने इस ट्वीट में किसी भी खिलाडी का नाम नहीं लिया ।
- इस ट्वीट से साफ़ नजर आ रहा है कि वो बिना नाम लिए लिएंडर पेस पर सीधा निशाना साध रही है ।
- इन ओलंपिक की मिश्रित युगल स्पर्धा में हिस्सा नहीं ले पाने की कड़वाहट अब भी लिएंडर पेस के मन में है।
- इस ओलंपिक में मिश्रित युगल में शानदार मौका था।
- अब जीतने के लिए और टूर्नामेंट नहीं बचे है।
- लिएंडर पेस को अगर सानिया का साथ मिलता तो वो और भी कुछ कर सकते थे।
- इन बात से साफ़ नजर आ रहा कि उनका साथ मिलता तो नजारा कुछ ओर होता।
- अब ओलम्पिक में सानिया रोहन बोपन्ना के साथ ओलम्पिक में गयी थी ।
- इस जोड़ी की इच्छा सानिया ने खुद जाहिर कि थी ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें