Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

संजय बांगड़ बने रहेंगे टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी कोच

भारत की टीम बहुत जल्‍द वेस्‍टइंडीज का दौरा करने वाली है। इस पहले ही बीसीसीआई ने अनिल कुंंबले के रूप में मुख्‍य कोच को नियुक्‍त कर दिया है। अब एक साल तक अनिल कुंंबलेे ही टीम इंंडिया केे मुुख्‍य कोच बने रहेंगे। अनिल कुंंबले केे अलावा सजंय बांगड और अभय शर्मा को भी वेस्‍टइंडीज के दौरे केे दौरान टीम इंंडिया के सहायक कोच के रूप में अपनी भूमिका निभानी पड़ेगी। सजय बांगड भारतीय टीम केे बल्‍लेबाजी कोच और अभय शर्मा टीम इ‍ंंडिया के लिए फिल्डिग कोच की भूमिका निभायेंंगे।

गौरतलब है कि जब रवि शास्‍त्री को भारतीय टीम का कार्यवाहक कोच बनाया गया था तब सेे ही संंजय बागड़ भी टीम को बल्‍लेबाजी कोच के रूप में अपनी सेवाएंं दे रहेे थे। संंजय बांंगड रेलवे के खिलाड़ी़ रहे है और भारत की राष्‍ट्रीय टीम में भी खेल चुके है। संजय के अलावा टीम को फिल्‍डिग कोच के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले अभय शर्मा अडंर 19 भारतीय टीम के फिल्डिग कोच रहे चुुके हैंं। वो टीम इंडिया के जिम्‍बाब्‍वे दौरे के दौरान भी टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए थेे।

आपको बताते चले कि संंजय बांंगड और अभय शर्मा की सरपरस्‍ती टीम इंडिया ने हाल ही में हुए जिम्‍बाब्‍वे दौर पर गजब का प्रर्दशन किया था।  इस दौर पर टीम इंडिया ने मेेजबान टीम को वनडे सीरीज में 3-0 और टी-20 सीरीज में 2-1 सेे हराया था।

संंजय बांगड हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम में भी कोच की भूमिका निभा रहे है। टीम इंडिया केे वेस्‍टइंडीज दौरेे के लिए 28 जून को ट्रेनिग कैम्‍प शुुरू हो रहा है इसलिए बीसीसीआई ने संचय बांगड के कार्यकाल को आगे बढ़ाना ही उचित समझा है।

इसे भी पढ़े-    क्रिकेट: अनिल कुंबले भारतीय टीम के हेड कोच चुने गए!

                    अब चैंपियंस लीग की जगह होगा ‘मिनी आईपीएल’ का आयोजन!

                   33 साल पहले आज ही के दिन टीम इंडिया ने रचा था इतिहास

Related posts

Photos: दास्तान-ए-दस्तकारी पुस्तक का रीता बहुगुणा जोशी ने किया विमोचन

Srishti Gautam
6 years ago

INTERNATIONAL JUSTICE DAY: स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Srishti Gautam
6 years ago

वीडियो: गर्ल्स हॉस्टल में बना ये वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

Shashank
8 years ago
Exit mobile version