भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह के खिलाफ यौन शोषण मामले में हाईकोर्ट एक नए सिरे से सुनवाई करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने निचली अदालत में मामले की सुनवाई के लिए 2 फरवरी की तारीख तय की है.
नए सिरे से हो सुनवाई-
- हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने सरदार सिंह की याचिका का निपटारा किया.
- उन्होंने निचली अदालत को महिला की याचिका पर नए सिरे से सुनवाई कर निर्णय देने का निर्देश दिया है.
- उन्होंनें निचली अदालत में मामले की सुनवाई के लिए 2 फरवरी की तारीख तय की है.
- निचली अदालत में सरदार सिंह पर भारतीय मूल की पूर्व ब्रिटिश हॉकी खिलाड़ी एवं उनकी प्रेमिका ने विवाह का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था.
- सरदार सिंह के खिलाफ पूर्व ब्रिटिश खिलाड़ी एवं उनकी प्रेमिका ने विवाह का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए.
- इसके बाद सिंह ने उससे रिश्ता तोड़कर किसी अन्य महिला से संबंध बना लिए.
- जब उसने विवाह के लिए कहा तो उसकी हत्या का प्रयास किया.
- निचली अदालत ने महिला की शिकायत पर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था.
- सरदार ने हाईकार्ट में इस आदेश को चुनौती दी थी.