शिक्षक दिवस पर याद किये गये सर्वपल्ली राधाकृष्णन

-सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर किया गया माल्यार्पण
-इस दौरान शिक्षकों को सम्मानित किया गया
-डीआईओएस भी इस कार्यक्रम में रहे मौजूद
-राजकीय इंटर कालेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम
-विद्यालय के शिक्षकों ने इस अवसर पर शिक्षक और उनके कर्तव्यों पर प्रकाश डाला
-कहा कि शिक्षक ज्योति पुंज है, जिससे अंधकार रुपी जीवन को प्रकाशमय बनाया जा सकता है

हरदोई में सोमवार को जिले के विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण- संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर संस्थानों में बच्चों ने सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन को याद किया गया और अपने गुरु को पैर छूकर आर्शीवाद लिया और उन्हें उपहार दिया।इसी कड़ी में राजकीय इंटर कालेज में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डीआईओएस वीके दुबे भी पहुंचे।यहां शिक्षकों का सम्मान भी किया गया।विद्यालय के शिक्षकों ने इस अवसर पर शिक्षक और उनके कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि शिक्षक ज्योति पुंज है, जिससे अंधकार रुपी जीवन को प्रकाशमय बनाया जा सकता है। जो छात्र अनुशासित होकर अपना कर्म करते हैं, वही आगे चलकर देश का पथ प्रदर्शक बनते हैं।

Report:-Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें