भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है, कि फ्लोरिडा में होने वाली टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज कि टीम भारत की टीम पर भारी पड़ सकती है, वेस्टइंडीज ने इस साल भारत में हुए वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट को जीता था| और मुंबई में हुए सेमीफाइनल में भारत की टीम को मात दी थी।
गांगुली ने कहा, यह एक बेहतर मुकाबला होगा।
- यह एक अंतराष्ट्रीय मैच है और दोनों टीमें इसे जीतने के लिए जान लगा देंगी। लेकिन ये टेस्ट वाला वेस्टइंडीज नहीं है|
- ये टी20 फोर्मेट वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भरपूर एन्जॉय करते है|
- गांगुली का कहना है कि वेस्टइंडीज टीम इस फोर्मेट में भारत कि टीम से ज्यादा शक्तिशाली है|
शनिवार और रविवार को पहली बार अमेरिकी धरती पर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जाएगा|
- भारतीय समयनुसार यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा|
- फ्लोरिडा का ये स्टेडियम शनिवार को भारतीय फैन्स से भरा मिलेगा.
- हालाकी गांगुली ने यह माना कि वेस्टइंडीज के पास बहुत अच्छे हिटर्स की भरमार है।
- उन्होंने कहा कि अनिल कुंबले से सुन कर अच्छा लगा कि विकेट अच्छा है।
- उनके पास गेल हैं, भारत के पास धोनी, विराट, रोहित हैं लेकिन वेस्टइंडीज की टीम में दम थोडा ज्यादा है|
- वो बोले कि ‘याद कीजिये किस तरह वर्ल्ड टी ट्वेंटी टूर्नामेंट में कार्लोस ब्रैथवेट ने लगातार छक्के मारकर फाइनल जिताया था.’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें