बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को सुप्रीम कोर्ट ने उनके पद से हटा दिया है. करीब डेढ़ साल से सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बाद फैसला आज आने की उम्मीद थी. सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को लेकर सख्ती दिखाई है.
सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्ती-
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के ने 18 जुलाई 2016 के दिए आदेशों का पालन नहीं किया.’
- उच्चतम न्यायलय ने इसी कारण इन्हें पद से निष्कासित कर दिया.’
- कोर्ट के अनुसार बीसीसीआई और राज्य क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी क्रिकेट सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने में विफल रहे.
- इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बीसीसीआई क्रिकेट में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने असमर्थ रही.
- कोर्ट ने अनुराग ठाकुर पर अवमानना का मामला चलाने का आदेश भी दिया है.
- जस्टिस लोढ़ा ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया.
- उन्होंने कहा, ‘ये तो होना ही था, और ये हुआ है.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘समिति को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया गया था तो इसे लागू किया जाना चाहिए था.’
- ठाकुर और शिर्के को हटाए जाने पर न्यायमूर्ति लोढ़ा ने कहा, ‘यह क्रिकेट की विजय है.’
- उन्होंने कहा, ‘प्रशासक आते जाते रहेंगे लेकिन यह फैसला खेल के लिए लाभकारी है.’
- सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी को होगी.