सूरज की रौशनी में फोन पर कोई कंटेंट पढ़ पाना या कुछ देख पाना बहुत मुश्किल होता है। इस समस्या के मद्दे नजर वैज्ञानिकों ने एक ऐसी एेंटी-रिफ्लेक्शन फिल्म बनाई है। जिसके जरिए सूरज की तेज रोशनी में भी अब आप स्मार्टफोन और टैबलट पर कॉन्टेंट पढ़ सकेंगे। वैज्ञानिकों ने यह फिल्म कीट की आंखों पर मौजूद नैनो स्ट्रक्चर से प्रेरित होकर बनाई है।
यह भी पढ़ें… पानी को तोड़ने के लिए वैज्ञानिकों ने खोजा ये खास तरीका!
वैज्ञानिकों ने बनाई एेंटी-रिफ्लेक्शन फिल्म :
- आप सूरज की तेज रोशनी में स्मार्टफोन और टैबलट पर कॉन्टेंट सकें इसलिए वैज्ञानिकों ने एेंटी-रिफ्लेक्शन फिल्म बनाई है।
- इस फिल्म का सर्फेस रिफ्लेक्शन बस 0.23 पर्सेंट होगा जो कि आईफोन (4.4%) के सर्फेस रिफ्लेक्शन से बहुत कम है।
- रिफ्लेक्शन की वजह से ही हमें तेज रोशनी में स्मार्टफोन से कुछ भी पढ़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें… ‘ग्रैफीन’ से बना सकते हैं कागज की तरह मुड़ने वाला मोबाइल!
स्क्रीन को शार्प और चमकदार बनाने में करेगी मदद :
- इस फिल्म को लेकर अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा के वैज्ञानिक ने बड़ी जानकारी दी है।
- कहा कि हमारी फ्लेक्सिबल ऐंटी-रिफ्लेक्शन स्क्रीन स्मार्टफोन और टैबलट की स्क्रीन को काफी चमकदार और शार्प बनाने में मदद करेगी।
- इसके साथ ही यह स्क्रीन स्क्रैचप्रूफ और सेल्फ क्लीनिंग होगी जो टच स्क्रीन को धूल और फिंगरप्रिंट से भी बचाएगी।
- इस कोटिंग का इस्तेमाल उन फ्लेक्सिबल फोन में भी किया जा सकेगा जो किताब की तरह मुड़ जाते हैं।
- हालांकि, यह स्क्रीन की ब्राइटनेस तो बढ़ाएगा पर इससे स्मार्टफोन की बैटरी भी जल्द ही खत्म होगी।
यह भी पढ़ें… Lenovo का ये लैपटॉप होगा फाइल की तरह फोल्ड!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें