[nextpage title=”news” ]
रेलवे यात्रा के दौरान दिव्यांग यात्रियों को सीट अलाटमेंट को लेकर अक्सर ही परेशानी का सामना करना पड़ता था. जिसको देखते हुए सुरेश प्रभु दिव्यांगों के लिए ये ख़ास तोहफा लेकर आये हैं. बता दें कि अभी पिछले महीने दिल्ली की यात्रा कर रही एक ओलंपिक दिव्यांग महिला खिलाड़ी को अपर बर्थ मिलने के कारण रेल यात्रा में परेशानी की सामान करना पड़ा था. जिसकी वजह से सफ़र के दौरान उन्हें पूरी रात जमीन पर सोना पड़ा. लेकिन अब दिव्यांग यात्रियों (divyang passengers) को सीट अलाटमेंट को लेकर कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आगे की जानकारी के लिए बने रहे हमारी खबर पर.
ये भी पढ़ें, देखें दुनिया के सबसे ‘सुनसान’ शहर, जहां रहता है ये अकेला आदमी!
ये भी पढ़ें, क्या हुआ जब शमशान घाट से आने लगी बच्चे के रोने की आवाज!
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
ये है सुविधा:
- रेलवे यात्रा के दौरान अक्सर ही दिव्यांग यात्रियों (divyang passengers) को परेशानी का सामना करना पड़ता था.
- जी हाँ सीट अलाटमेंट को लेकर दिव्यांग यात्री काफी परेशान रहते थे.
- बता दें कि अभी पिछले महीने दिव्यांगों को ट्रेन के सफ़र में होने वाली परशानी को देखकर.
- अंतरराष्ट्रीय पैरा ओलंपिक में मैडल जीतने वाली सुवर्णा ने एक ट्वीट किया था.
- बता दें कि उन्होंने सफ़र के दौरान अपनी आप बीती बताई थी.
- उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से कहा था कि ट्रेन में उन्हें उन्हें अपर बर्थ नहीं मिला था.
- जिसकी वजह से उन्हें पूरी रात जमीन पर सोना पड़ा था.
- उन्होंने ट्वीट के माध्यम से ये बात सुरेश प्रभु तक भी पहुंचाई थी.
- लेकिन अब सुरेश प्रभु ने दिव्यांगों को ये बड़ा तोहफा दिया है.
- जी हाँ अब दिव्यांगो के लिए मेल 3 AC कोच में लोअर बर्थ आरक्षित होंगे.
ये भी पढ़ें, अगर आपके भी हाथ में बन रहा ‘M’ अक्षर, तो जल्द होंगे ‘मालामाल’!
ये भी पढ़ें, यहां मिल रहा किलो के भाव ‘लैपटॉप’, कीमते कर देंगी हैरान!
[/nextpage]