बिहार में राजधानी पटना व पूरें राज्य में बीतें दिनों से ‘नहाने-खाने’ के साथ-साथ चार दिवसीय लोक आस्था और सूर्य देव की पूजा का बहुत बड़ा त्योहार छठ शुरू हो गया हैं.
छठ पूजा का दूसरा दिन :
- चार दिनों तक चलने वाली छठ पूजा का आज दूसरा दिन हैं.
- छठ पूजा का व्रत परिवार में सुख-शांति व किसी भी प्रकार की समस्यां को दूर करने के लिए किया जाता हैं.
- आज के दिन व्रत रहने वाले बिना कुछ खाए-पिए सूर्य अस्त होने पर ‘खरना’ करेगें.
- इस पूजा के दूसरें दिन पंचमी को खरना व्रत किया जाता हैं.
- यह व्रत करने वाले लोग सूर्य अस्त होने पर गुड़ की बनी खीर, रोटी व फल का सेवन करते हैं.
- व्रत का शुभारम्भ सूर्य देव की पूजा करने के बाद दूध और गुड़ से बनी खीर का प्रसाद सिर्फ एक बार ही खाएगें.
- जब तक चांद दिखेगा तभी तक पानी पी पाएगें उसके बाद 36 घंटे तक बिना पानी पिएं व्रत शुरू हो जाएगा.
- इस पूजा के अगले दिन शाम के समय अर्घ्य का दिन होता हैं इस दिन अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य दी जाएगी.
- पूजा का मुहूर्त शाम 58 बजे से 6.26 बजे के बीच है आज के दिन खरना का बहुत महत्व होता हैं
- यह पूजा नदी, तालाब, पोखर के किनारे की जाती है.
यह भी पढ़ें :आइए जाने क्यों मनाई जाती हैं छठ पूजा!