बीते दिन से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 500वां ऐतिहासिक टेस्ट मैच शुरू हुआ है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
सुबह चढ़ी तो शाम को ढल गयी भारतीय पारी :
- भारतीय टीम ने कल पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 318 रन बनाए।
- मुरली विजय ने भारतीय बल्लेबाजो में सबसे ज्यादा 65 रन बनाये।
- इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने भी उनका पूरा साथ दिया और उन्होंने 62 रन बनाए।
- परन्तु कप्तान कोहली कुछ कमाल नही कर पाए और 9 रन बनाकर आउट हो गए।
- कीवी टीम की तरफ से बोल्ट और सेंटनर ने 3 – 3 विकेट लिए।
- आज न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी बल्लेबाजी शुरू की तो कुछ देर बाद ही बारिश शुरू हो गयी।
- इसी के कारण दूसरे दिन का खेल रुक गया है।
- अभी तक न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं।
यह भी पढ़े : पहला दिन भारतीय टीम के लिए ख़राब, दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड कर रही धमाल!
- कप्तान केन विलियम्सन और टॉम लाथम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को सुरक्षित स्थिति तक पहुंचाया।
- न्यूजीलैंड का पहला विकेट 35 रन पर गिरा था जिसके बाद से विलियम्स और लाथम अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी कर चुके हैं।
- कीवी बल्लेबाजी के दौरान भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित होते दिख रहे हैं।
- भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को ग्रीन पार्क की टर्निंग विकेट पर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा से बहुत उम्मीदें थीं।
- मगर दोनों ने ही अपनी गेंदबाजी से भारतीय क्रिकेट फैन्स को निराश किया।
- खेल की शुरुआत में सिर्फ उमेश यादव ने मार्टिन गप्टिल के रूप में भारत को एकमात्र सफलता दिलाई।
यह भी पढ़े : धोनी पर बनी फिल्म देखने के लिए उत्साहित श्रीसंत!