विशाखापत्तनम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारतीय टीम के लिए सफल रहा. भारत ने अपनी पहली पारी में 455 रन बनायें. दूसरे दिन के अंत में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 49 ओवेरों में 5 विकेट गवांकर 103 रन बनाये है. अभी भी इंग्लैंड भारत से 352 रन पीछे है.
इंग्लैंड मुश्किलों में पड़ता हुआ-
- भारत ने इंग्लैंड के सामने 455 रनों का स्कोर रखा था.
- लेकिन इंग्लैंड ने 5 विकेट गवांकर 103 रन ही बना पाई.
- कप्तान एलिस्टेयर कुक (2), बेन डकेट (5) और मोइन अली (1) जल्दी ही पवेलियन लौट गए.
- जो रूट ने अर्धशतक तो लगाया पार्ट उसके बाद ही अश्विन ने उन्हें चलता किया.
- इससे पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया.
- इंग्लैंड की गेंदबाजी में सबसे विस्फ़ोटक वापसी जेम्स एंडरसन ने की.
- एंडरसन ने भारत को 20 ओवर डालकर 62 रन दिए.
- इसके साथ उन्होंने भारत के 3 विकेट चुराए भी.
- मोइन अली ने भी 25 ओवर में 98 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.
भारत का खेल संतोषजनक-
- के.एल. राहुल अपना पहला टेस्ट खेल रहे थे पर बिना खता खोले ही उनकी वापसी हो गई.
- इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (119) और विराट कोहली (167) ने शतकीय पारी खेल कर टीम को मज़बूत स्थिति में लाया.
- अश्विन ने बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाये.
- इसके अलावा 13 ओवर डालकर अश्विन ने केवल 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.