कोलकाता टेस्ट मैच पहले ही भारतीय टीम के बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रर्दशन नही कर पाये जिसकी वजह से आज का दिन टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है। दूसरे दिन का मैच शुरू हो चुका है। इस वक्त्ा मैदान में ऋद्धिमान साहा (33) और भुवनेश्वर कुमार (5) रन बनाकर टिके हुये हैं। टेस्ट के पहल दिन भारत का स्कोर सात विकेट पर 239 रन था। भारत ने आज रविन्द्र जडेजा के रूप में एक विकेट गवाया।
शुरू हुआ कोलकाता टेस्ट का दूसरा दिन
- कोलकाता टेस्ट का दूसरा दिन शुरू हो चुका है।
- इस वक्त मैदान में ऋद्धिमान साहा और भुवनेश्वर कुमार है ।
इसे भी पढ़े- वनडे टीम में वापसी हो सकती है,क्रिकेटर युवराज सिंह की!
- भारत ने आठ विकेट के नुकसान पर 281 रन बना लिए हैं।
- रवींद्र जडेजा (14) रन बनाकर आउट हो चुके है।
- शुक्रवार को खराब रोशनी के कारण खेल 4 ओवर पहले ही रोकना पड़ा था।
- इस टेस्ट मैच को जीतकर भारत के पास टेस्ट में नम्बर वन बनने का मौका है।
- आज भारत की टीम इस टेस्ट को जीत लेती है तो वो टेस्ट में नम्बर वन टीम बन जायेगी।
- 239 पर सात से अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए भारत की पहली पारी 316 रन पर खत्म हुई।
- ऋद्धिमान साहा 54 रन बनाकर नाबाद रहे।
- भारत की ओर से चेतेशिवर पुजारा ने सबसे अधिक 87 रन बनाए।
- अजिंक्य रहाणे ने 77 रन की पारी पहले दिन खेली थी।
- न्यूजीलैंड की ओर से मैट हैनरी ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।
- बोल्ट वैगनर और जतिन पटेल ने 2-2 विकेट लिए एक सफलता सैंटनर को मिली।
मेहमानों की हालत ख़राब:
- कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं।
- वाटलिंग (12) और जीतन पटेल(5)रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे हैं।
- न्यूजीलैंड अब भी भारत के स्कोर से 188 रन पीछे है।
- भारत की तरफ से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया।
- भुवी ने पांच विकेट झटके।