[nextpage title=”Assam ” ]

आज भारत ही नहीं कई देश ऐसे हैं! जहाँ के अधिकांश क्षेत्र सूखा से ग्रस्त हैं और ऐसे में किशानो की समस्या और भी बढ़ती जा रही है! वहीँ आपने कई जगह इसके निवारण के लिए लोगों को पूजा पाठ करते भी सुना होगा! लेकिन इन दिनों असम (Assam villagers) का एक अजीबोगरीब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है! जहाँ का माजरा एकदम उल्टा है! वीडियो में सूखा दूर करने लिए यहाँ के लोगों को ऐसा करते देखकर आप दंग रह जाएंगे और ये नजारा कभी भूल नहीं पाएंगे.

अगले पेज पर देखें ये वीडियो…

[/nextpage]

[nextpage title=”Assam ” ]

  • हमारे देश में आज ज़्यदातर किसान सूखे की मार झेल रहे हैं और उनमे से कई परेशान हो कर आत्महत्या जैसा बड़ा कदम भी उठा लेते हैं.
  • वहीँ अक्सर ही आप देखते होंगे कि सूखे से पीड़ित किसान बारिश के लिए यज्ञ और हवन भी करते हैं.
  • लेकिन यहाँ असम (Assam villagers) में बारिश के लिए जो सालों से प्रथा निभाई जाती है, उसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे.
  • जी हाँ इंद्र देवता को खुश करने के लिए यहाँ मेंढकों की शादी कराई जाती है.
  • सच में ऐसी प्रथा के बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा, लेकिन यह ये सालों से निभाई जा रही है.

ऐसे होती है मेढकों की शादी:

  • यहाँ की महिलाएं नर मेंढक और मादा मेंढक को अलग-अलग नहलाती हैं.
  • उसके बाद इन मेढकों को शादी के लिए नया कपड़ा पहनाया जाता है.
  • मामला यहीं नहीं थमता है मादा मेंढक के गले में हार भी पहनाया जाता है.
  • उसके बाद वहां के पंडित दोनों की शादी पूरी रश्मों के साथ करवाते हैं.
  • यहाँ के ग्रामीणों का मानना है कि इन मेढकों की शादी करने से इंद्र देवता खुश होते हैं और बारिश कर देते हैं.
  • उसके बाद मेढक की आवाज से भी देवता खुश होते हैं.
  • सोशल मीडिया पर यह वडियो तेजी से देखा और लगातार शेयर किया जा रहा है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें