शमा का ये बोल्ड अंदाज देख मची खलबली:
आपको बता दें कि टीवी अदाकारा शमा सिकंदर ने सोशल मीडिया पर अपनी ताजा तस्वीरें शेयर की हैं. शमा इन दिनों सिडनी में छुट्टियां मना रही हैं.
https://www.instagram.com/p/BeSG73wn8b5/?taken-by=shamasikander
वहीँ शॉर्ट फिल्मों में हॉट सीन देने वाली टीवी अभिनेत्री शमा हमेशा ही अपनी बोल्ड तस्वीरों से लाइम लाइट में बनी रहती हैं.
https://www.instagram.com/p/BdzC3z9H7PV/?taken-by=shamasikander
अपने फैंस को खुश करने के लिए पहले भी हॉट तस्वीरें शेयर करना इनके लिए आम बात हो गई है.
https://www.instagram.com/p/Bdb39q3HcFz/?taken-by=shamasikander
आपको बता दें की बॉलीवुड के मिस्टर प्रोफेसेनलिस्ट आमिर खान के साथ शमा ‘मन’ फिल्म में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं.
https://www.instagram.com/p/BcMeThDgVhv/?taken-by=shamasikander
वहीँ शमा ने अपनी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘किसी और के लिए यह टैन हो सकता है, लेकिन मेरे लिए यह दिमागी सुकून है’.
https://www.instagram.com/p/BaVrozsA92F/?taken-by=shamasikander
शमा सिकंदर ने साला 2003 से सोनी टीवी के कार्यक्रम से अपनी पहचान बनाई थी. उन्होंने अपने करियर के शुरुआत अन्य अभिनेत्रियों की तरह ही मॉडलिंग से की थी.
https://www.instagram.com/p/BXiYv6Mgg_-/?taken-by=shamasikander
आपको बता दें की कुछ सालों पहले ही शमा एक मानसिक बीमारी से भी ग्रसित हो गयी थी. एक समय तो उन्होंने इस बीमारी से तंग आकर आत्महत्या की भी कोशिश की थी.
https://www.instagram.com/p/BXkSKoIA82P/?taken-by=shamasikander
एक रात उन्होंने अपनी माँ को गुडबाय कहा और नींद की दवाइयाँ खाकर सो गयीं, लेकिन इस पर उनके भाई को शक हुआ और उस्मने तुरंत ही उन्हें जाकर बचाया.
https://www.instagram.com/p/BXCmczeg-_v/?taken-by=shamasikander
इसी कारण वह कई सालों तक बॉलीवुड की चमक से भी दूर रही थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया है.
अभिनेत्री शमा सिकंदर ने किया खुलासा:
आपको बॉलीवुड की चमक देख कर हर कोई यहाँ पर काम करने की कोशिशों में लगा रहता है. यहाँ पर कलाकार भी अपने पात्र के साथ न्याय करने के लिए कुछ भी कर जाते हैं.
https://www.instagram.com/p/BV9Ceulg9MT/?taken-by=shamasikander
कुछ ऐसा ही बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शमा सिकंदर भी किया, आज के समय में शमा सिकंदर एक ऐसा नाम हैं जिन्हें शायद हर कोई जानता होगा.
https://www.instagram.com/p/BVRTrj9Azyp/?taken-by=shamasikander
शमा ने यूट्यूब पर शार्ट फिल्म ‘सेक्सोहोलिक’ से वापसी की हुई है. इसे करने के लिए खुद शमा सिकंदर ने हैरान करने वाला खुलासा किया है.
https://www.instagram.com/p/BR-IMRnAHsL/?taken-by=shamasikander
शमा ने कहा कि इस पात्र को निभाने के लिए उन्होंने कई सारी एडल्ट फ़िल्में देखी थी.