बीते दिन इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने अंतिम बार कप्तान की. इस मैच में भले ही भारत ए टीम हार गई हो लेकिन धोनी ने अपने प्रशंसकों को राहत देते हुए आश्वासन दिया कि वह अपना आक्रामक क्रिकेट जारी रखेंगे.
‘धोनी, धोनी…’ से गूंजा स्टेडियम-
- इंग्लैड ने भले ही भारत ए टीम को हरा दिया हो लेकिन ब्रेबोर्न स्टेडियम में पूरा स्टेडियम ‘धोनी, धोनी…’ से गूंज रहा था.
- इस मैच में धोनी ने 40 गेंदो में 68 रन बनाए.
- अपनी पारी में धोनी ने आठ चौके और दो छक्के लगाए और अपने फैंस का खूब मनोरंजन किया.
- इस दौरान युवराज सिंह ने भी 56 रनों की पारी खेली.
एक-दूसरे की तारीफ करते नज़र आये धोनी-युवी-
- सोशल मीडिया में जारी एक वीडियो में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी एक-दूसरे की तारीफ करते नज़र आए.
- युवराज ने धानी की तारीफ की और टीम को नए मुकाम पर पहुंचाने के लिए शुक्रिया भी अदा किया.
- युवी ने कहा, ‘टी-20 और वनडे में वर्ल्ड कप ट्रॅाफी और टेस्ट मैचों में नंबर वन टीम का खिताब दिलाने के लिए बेहद शुक्रिया.’
- जवाब में धोनी ने युवी को एक ही ओवर में छह छक्के का गवाह बनाने के लिए धन्यवाद किया.
- इसके बाद युवी ने एक शानदार सवाल धोनी से पूछा.
- युवी ने धोनी से पूछा कि अब आप टीम के कप्तान नहीं हो तो क्या खूब छक्के मारोगे.
- इस पर धोनी ने कहा, क्यों नहीं, लेकिन यह मैच की स्थिति और पिच पर निर्भर करता है.
आइयें आप भी देखिए युवी और धोनी की मस्ती और तारीफ…
https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/818925318928994304