सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें एक जवान ने यह दिखाया है कि उसे किस प्रकार का खाना मिलता है. वो जवान जो बर्फ में भी डटकर हमारी रक्षा के लिए तैनात रहते हैं उनके लिए सादी दाल और रोटी दी जाती है. इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं. भारतीय पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और योगेश्वर दत्त में इस जवान के पक्ष में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

जवान ने लगाए है सरकार पर आरोप-

  • इस वीडियो में वह जवान आरोप लगा रहा है कि सरकार की ओर से भेजे जाने वाला राशन आला अधिकारी बाजार में बेच देते हैं.
  • वीडियो में सेना के जवान ने अपनी दर्द भरी कहानी सुनाई है.
  • जवान का कहना है कि सरकार उन्हें हर चीज़ भेजती है लेकिन आला अधिकारी सब खा जाते हैं.
  • उसने आरोप लगाया है कि इसके चलते कई बार जवानों को भूखें सोना पड़ता है.
  • जवान ने कहा, ‘हम रहे या न रहें लेकिन इस वीडियो को शेयर करके हमारी समस्याएं प्रधानमंत्री तक पहुंचा दीजिये.’

वीरू और योगेश्वर में लिया जवान का पक्ष-

https://twitter.com/virendersehwag/status/818656105987506176

  • वीरू ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘जो भी कुछ कहा और किया, हमारे सैनिकों और किसानों की बेहतर देखभाल करने की जरूरत है. उन सब तक उचित भोजन पहुँचने की जरूरत है.’
  • वहीं भारत के कुश्ती खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने भी जवान के पक्ष में अपनी बात रखी.

dutt

  • उन्होंने लिखा, ‘रक्षको की दुर्दशा. सीमा पर 1 रोटी से ड्यूटी और पीस पोस्टिंग में मैडम के शॉपिंग बैग उठाओ.’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें