Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

बराबर पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, छोटे शेयरों में दिखा भारी दबाव

sensex and nifty

sensex and nifty

साल की शुरुआत जनवरी महीने के साथ हुई और वायदा एक्सपायरी से एक दिन पहले बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का नजारा देखने को मिला। दिन की शुरुआत के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे। निफ्टी ने दिन शुरू होते ही 11,110.1 का रिकॉर्ड छुआ वहीँ सेंसेक्स 36,268.2 के नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा था। सेंसेक्स और निफ्टी ज्यादा देर तक ऊपरी स्तर पर रुकने में असफल रहे। इसी कारण निफ्टी 11,046.15 तक और सेंसेक्स 36,036.51 तक लुढ़क गया।

छोटे शेयरों में दिखा दबाव :

आज दिन की शुरुआत के साथ ही छोटे शेयरों में भारी दबाव देखने को मिला। BSE का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी से गिरकर 17,976 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 21,637 के स्तर पर बंद हुआ। BSE का स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग 1 फीसदी टूटकर 19,475 के स्तर पर बंद हो गया।

इन शेयरों ने संभाला :

दिन की शुरुआत में ही निफ्टी और सेंसेक्स के ढेर हो जाने के बाद भी पीएसयू बैंक, आईटी, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी हुई। कुछ बैंक निफ्टी से सपाट होकर 27,400 के पास क्लोज हुआ है। वहीँ निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.5 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ। दिन की शुरुआत के साथ ही निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी, फार्मा में 0.6 फीसदी और एफएमसीजी में 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

Related posts

भारत में कपडा फाड़ होली खेलने विदेशों से आते हैं लोग

Shashank
7 years ago

No clean drinking water in schools promoting sugary drinks

Shivani Arora
8 years ago

दुनिया के 4 सबसे बदनाम टीचर, जिनको मिली ऐसी सजा

Praveen Singh
7 years ago
Exit mobile version