अपने खराब प्रर्दशन की वजह से आलोचकों के निशाने पर आये पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने टीम के खराब प्रर्दशन की जिम्मेदारी लेते हुए अपने देशवासियों से माफी मांगी। टीम के शर्मनाक प्रर्दशन की वजह से उन्होंने कप्तानी के पद से भी इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। उन्होंने भारत के खिलाफ अपनी टीम की हार की मुख्य वजह विराट कोहली के लाजवाब प्रर्दशन को बताते हुए कहा कि वह अब भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार बनते जा रहे हैं और अपने बल्ले से लगातार मैचों में जीत दिला रहे हैं।
अफरीदी ने यहां विश्व टी-20 में पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया से 21 रन से हारने के बाद कहा, ‘विराट कोहली भारतीय टीम की दीवार बनते जा रहे हैं। इससे पहले यह सचिन तेंदुलकर थे, जो भारत के लिये मैच जीतते थे और अब कोहली यह भूमिका निभा रहे हैं।’ आज के मैच के बारे में बात करते हुए अफरीदी ने माना कि पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा खेल नहीं दिखा सकी।
उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो हम अच्छा नहीं खेले। हमें बल्लेबाजी में समस्या थी। हमारे गेंदबाज अच्छा कर रहे थे, लेकिन अंतिम चार ओवरों में हमने ढेरों रन लुटा दिए। यह अच्छी गेंदबाजी नहीं है और हम ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ ऐसा नहीं कर सकते।’