भारत के शिवा केशवन ने जापान के नगाओ में एशियाई ल्यूज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. बता दें कि शिवा केशवन पांच बार शीतकालीन ओलिंपिक में हिस्सा ले चुके हैं.
सोने पर जमाया कब्ज़ा-
- केशवन ने चैंपियनशिप में अपना दबदबा बनाए रखा.
- इन्होंने दो हीट की रेस में एक मिनट 39.962 सेकंड का बेहतरीन समय निकला.
- केशवन ने 130.4 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से पहले स्थान पर रहते हुए सोने पर कब्ज़ा जमाया.
- स्वर्ण जीतने पर ख़ुशी जताते हुए केशवन ने कहा, ‘इस बार मैंने स्वर्ण पदक जीतने की ठान ली थी और मै किसी भी बात से घबराया नहीं.’
- इसके अलावा केशवन ने अपने सभी समर्थकों को धन्यवाद किया.
सफ़र में आये कई उतार-चढ़ाव-
- केशवन के लिए स्पाइरल ओलिंपिक ट्रैक पर हुई इस स्पर्धा से पहले का सफ़र काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा.
- इसी सप्ताह ट्रेनिंग के दौरान केशवन दुर्घटना का शिकार हो गए थे,
- इस दुर्घटना में उनकी स्लेड टूट गई और बाएँ पैर में चोट भी आई.
- इस कारण अधिकारिक अभ्यास में भी वो हिस्सा नहीं ले सके थे.
- इसके अलावा पैसों की तंगी के कारण वह इस वर्ष हुई विश्व चैंपियनशिप में भी हिस्सा नहीं ले सके थे.