[nextpage title=”news” ]
अपने जीवन में हम सभी कुछ न कुछ गलतियां करते रहते हैं. वहीँ कभी-कभार हमसे बड़ी गलतियां भी हो जाती हैं. जिसकों करने के बाद हमे काफी पछतावा भी होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके द्वारा की गई ये गलतियां आपके लिए भारी पड़ सकती हैं. जी हां शिव पुराण में कार्य, बात-व्यवहार और सोच द्वारा किए गए 12 पाप वर्णित हैं. जिसे भगवान शिव कभी क्षमा नहीं करते। ऐसा व्यक्ति हमेशा ही शिव (shiva purana) के कोप का भाजन होगा और उसे जीवन में कभी भी सुख नहीं मिलेगा. उसे कई तरह के दुखों का सामना करना पड़ सकता है.
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
भूल से भी न करें ये गलतियां (shiva purana):
1- मन में न रखें कोई दुर्भावना:
- बता दें कि आप अपने मस्तिष्क में जो सोच रहे होते हैं, वह भी भगवान से छुपा नहीं होता है.
- जी हां आप भले ही किसी को अपनी बतों से या हरकतों से आहत नहीं करते हैं.
- लेकिन अगर आप मन में किसी के प्रति कोई दुर्भावना रखते हैं या आपने किसी का अहित सोचते हैं.
- तो यह भी पाप की श्रेणी में आता है और आप हमेशा अपने जीवन में दुखी रहेंगे.
2- बुरी नजर रखना:
- बता दें कि अगर आप दूसरों के पति या पत्नी पर बुरी नजर रखते हैं.
- वहीँ उसे या उसे पाने की इच्छा भी रकते हैं.
- तो ऐसा करना भी पाप की श्रेणी में रखा गया है.
- ऐसा करने से आप हमेशा अपने जीवन में दुखी रहेंगे.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
3- धन पर नजर रखना:
- बता दें कि अगर आप दूसरों का धन अपना बनाने की चाह रखते हैं.
- तो यह भगवान शिव की नजर में अक्षम्य अपराध और पाप है.
4- किसी को सताना:
- बता दें कि अगर आप किसी भोलेभाले और निरपराध इंसान को कष्ट देते हैं, उसे नुकसान पहुंचाते हैं.
- साथ ही धन-संपत्ति लूटने और उसके लिए बाधाएं पैदा करने की योजना बनाते हैं.
- तो यह भगवान शिव की नजरों में हर हाल में माफी ना देने योग्य पाप है.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
5- बुरे रास्तों पर चलना:
- बता दें कि अच्छी बातें भूलकर बुरी राह को स्वयं चुनने वाले के पाप अक्षम्य होते हैं.
6- बुरी सोच रखना:
- बता दें कि शिव पुराण के अनुसार जिस प्रकार आप किसी का बुरा नहीं करने के बावजूद, उसके लिए बुरी सोच रखते हैं.
- तो आप पाप के हकदार और दंड की श्रेणी में आ जाते हैं.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
7- गर्भवती महिला के साथ दुर्व्यवहार:
- बता दें कि अगर आप किसी गर्भवती महिला या मासिक के दौरान किसी महिला को कटु वचन कहते हैं.
- तो यह शिव (shiva purana) की नजरों में अक्षम्य अपराध और पाप है.
ये भी पढ़ें, भाजपा की महिला ‘कार्यकर्ता’ हुई छेड़खानी का शिकार!
[/nextpage]