2019 के चुनावों के पहले समाजवादी पार्टी में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। नरेश के साथ ही उनके बेटे और हरदोई सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने भी सपा से इस्तीफ़ा देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है। नरेश अग्रवाल के साथ ही उनके बेटे सपा के हरदोई सदर विधायक नितिन अग्रवाल और कई समर्थकों ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। नरेश अग्रवाल के सपा से जाते जाने के बाद शिवपाल यादव ने एक ट्वीट किया जो सभी को हैरान कर देगा।
भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल :
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता नरेश अग्रवाल भाजपा में शामिल हो चुके हैं। नरेश अग्रवाल के साथ ही उनके बेटे और सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली है। इसके अलावा भारी संख्या में हरदोई से नरेश अग्रवाल के समर्थक भाजपा ऑफिस पहुंचे और ज्वाइन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना किसी शर्त पर भाजपा ज्वाइन की है। मैं पीएम मोदी से काफी प्रभावित हूँ। उन्होंने कहा कि रामगोपाल और मुलायम सिंह यादव का साथ कभी नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा समाज पहले से ही भाजपा के साथ है। अब सूत्रों से खबर मिल रही है कि वे 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालाँकि किस सीट से इसका पता नही चल सका है।
इतिहास, संस्कृति, लोकतांत्रिक मूल्यों और पुरखों के घनिष्ठ व बहुआयामी संबंधों से जुड़े मॉरीशस में भारत की भावना और ध्वनि सर्वव्यापी है। मॉरीशस के दिल में भारत का धड़कना जारी है। भारत से सुदूर, पिछले दो दिनों में यहां मिले प्रेम व अपनेपन से अभिभूत हूं । pic.twitter.com/MhV3bgsXmd
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) March 12, 2018
शिवपाल ने किया ट्वीट :
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल यादव इन दिनों मॉरिशस में भारत को सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता एवं हिन्दी को संयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिलाने पहुंचे हुए हैं। शिवपाल यादव इण्डो- मॉरीशस सोशलिस्ट काउन्सिल के अध्यक्ष की हैसियत से वहां गये हैं। शिवपाल यादव ने इसी से संबंधित ट्वीट करते हुए कहा कि इतिहास, संस्कृति, लोकतांत्रिक मूल्यों और पुरखों के घनिष्ठ व बहुआयामी संबंधों से जुड़े मॉरीशस में भारत की भावना और ध्वनि सर्वव्यापी है। मॉरीशस के दिल में भारत का धड़कना जारी है। भारत से सुदूर, पिछले दो दिनों में यहां मिले प्रेम व अपनेपन से अभिभूत हूं।