Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

योगी सरकार में प्रदेश के अधिकारी कर रहे मनमानी- शिवपाल यादव

shivpal yadav

shivpal yadav

2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनावों के पहले कैराना और नूरपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों में सभी पार्टियों की परीक्षा होने वाली है। भाजपा जहाँ अपनी इन दोनों सीटों को फिर जीतना चाहेगी तो वहीँ सपा-बसपा मिलकर फिर से गठबंधन की ताकत का एहसास बीजेपी को कराना चाहेगी। हालाँकि अभी तक किसी पार्टी ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। इस बीच सपा नेता शिवपाल यादव ने कैराना उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

भाजपा पर हुए आक्रामक :

पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव उत्तर प्रदेश के नौकरशाहों के खिलाफ उतर आये हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि योगी सरकार में प्रदेश के अधिकारी बेलगाम होकर मनमानी करने पर उतारू हो गए हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि जनता परेशान हैं मगर उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश की वर्तमान स्थिति पर योगी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि इस समय अधिकारी मनमाने हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी महकमों में सुनवाई नहीं हो रही है जिससे जनता इस सरकार से पूरी तरह असंतुष्ट हो चुकी है। शिवपाल ने कहा कि प्रदेश में लूट, डकैती, रेप व बलात्कार जैसी घटनाएं बढ रही है। सरकार अपने आपको बचाने के लिए फर्जी एनकाउंटर कर रही है।

कैराना उपचुनाव पर बोले शिवपाल :

भाजपा सांसद हुकुम सिंह के निधन के कारण रिक्त हुई कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम चुनाव आयोग ने घोषित कर दिया है। इस उपचुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन पर अभी कोई आधिकारिक फैसला नहीं किया गया है। इस बीच कैराना उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पहले की तरह यहाँ कैराना और नूरपुर के उपचुनाव में सपा -बसपा गठबंधन की जीत होगी। उपचुनाव में प्रचार पर उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रीय नेतृत्व उनसे कहेगा तो वे जरूर जायेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थिति बेहद खराब है। जनता इस सरकार के अत्याचार से उब चुकी है और अब वह नई सरकार देखना चाहती है।

Related posts

SpecialStory:-  A trophy carries dust, Memories last forever

Desk
2 years ago

Web 3.0 has changed the face of the digital medium, says Fernando Martinelli, creator of Balancer Labs.

Desk
3 years ago

सपा के आगरा महानगर अध्यक्ष ने गठित की नयी कार्यकारिणी

Shashank
7 years ago
Exit mobile version