Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

साल के अंत तक श्लोका मेहता से मुकेश अंबानी के बेटे की होगी शादी

shloka mehta

एशिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके उद्योगपति मुकेश अंबानी लगातार नयी ऊंचाइयां छूते जा रहे हैं। रिलायंस के जियो को लाकर ख़ास कर युवाओं में मुकेश अंबानी ने एक नयी क्रांति पैदा कर दी है। अब मुकेश अंबानी अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी का तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आकाश अंबानी की इसी साल के अंत तक शादी करने की खबरें आ रही हैं। देश के सबसे अमीर शख्स ने अपने बेटे के लिए जिस लड़की को पसंद किया है, वो भी कोई आम लड़की नहीं है। आज हम आपको आकाश अंबानी की होने वाली दुल्हन के बारे में विस्तार से बतायेंगे।

हीरा कारोबारी की बेटी बनेगी आकाश की दुल्हन :

भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं। सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार, साल 2018 के अंत तक आकाश अंबानी की शादी मशहूर हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से होने वाली है। हालांकि दोनों ही परिवारों ने अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक टिप्प्णी नहीं की है।

shloka mehta

इसके अलावा सूत्रों से मिल रही खबर को मानें तो दोनों की सगाई की घोषणा अगले कुछ हफ्तों में की जा सकती है। 26 वर्षीय आकाश अंबानी मुकेश और नीता अंबानी के 3 बच्चों में सबसे बड़े हैं। ईशा अंबानी उनकी जुड़वां बहन हैं और अनंत अंबानी सबसे छोटे हैं। दोनों ही परिवार पिछले काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं।

ये भी पढ़ें : VIDEO: जब हँसते हुए श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंची जैकलीन

 

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=Um7iSLYxA0Q” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”true” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

 

धीरुभाई अंबानी स्कूल से पढ़ी हैं श्लोका :

आपको बता दें कि श्लोका मेहता पेशे से एक एंटरप्रेन्योर हैं और वर्तमान में वे हीरे कारोबार से जुड़े रोजी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं। श्लोका ConnectFor की को-फाउंडर भी हैं जो एनजीओ को वालंटियर्स से जोड़ने का काम करती है। 2004 से 2009 के बीच धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से श्लोका ने अपनी पढ़ाई पूरी की है।

पढ़ाई खत्म होने के बाद श्लोका एन्थ्रोपॉलोजी की पढ़ने के लिए प्रिंसटन यूनिवर्सिटी गई हुई थी। साथ ही श्लोका ने उन्होंने मास्टर्स लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से पॉलिटिकल साइंस किया है। फैशन डिज़ाइनर अबु जानी, संदीप खोसला ने आकाश की बहन ईशा अंबानी और श्लोका मेहता की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी जिसके बाद मीडिया में कई चर्चाएं शुरू हो गयीं थी।

Related posts

एक्ट्रेस ने बोल्‍डनेस से मचाई सनसनी, राष्ट्रपति की हैं पोती

Praveen Singh
7 years ago

अगर फिट रहना चाहते हैं तो इस समय पर खाएं पनीर!

Deepti Chaurasia
8 years ago

सनी के बाद इन ‘एडल्टस्टार’ ने जमाया फिल्मों में कदम!

Praveen Singh
8 years ago
Exit mobile version