महंगाई का साइड इफेक्ट:बोली ग्रहणी बढ़ती महंगाई के कारण बच्चे को दूध पिलाना बन्द किया

हरदोई में आजकल त्योहारों का सीजन चल रहा है और लगातार दूध और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में गृहणियां भी काफी परेशान है। रसोई का बजट बिगड़ चुका है।गृहणियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि सरकार को कम से कम रसोई का बजट तो सही सलामत रखना चाहिए। समाजसेवी अंजली सिंह ने कहा दूध पर भी अब महंगाई की मार हो गई है और इसके चलते बच्चों को दूध देना बंद कर दिया है।बेरोजगारी महंगाई से मध्यम वर्गीय पिसे जा रहे हैं।साग सब्जियां बाजार में महंगा हो रहा है। सब्जी महंगी है डॉक्टर कह रहे हैं कि हरी सब्जी खाओ लेकिन कैसे खाएं।वहीं दूसरी महिला ने कहा कि बच्चों को ट्यूशन भी नहीं पढ़ा पा रहे हैं खाना खर्चा इतना ज्यादा हो गया है। महिला अधिवक्ता ने कहा सरकार ने दाम तो महंगे कर दिए हैं आम आदमी इतनी नहीं है वह बर्दाश्त की जा सके सरकार को महंगाई रोकने चाहिए।

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें