पूरे भारत की निगाह रियो ओलंपिक के बैडमिंटन मुकाबले के फाइनल मैच पर टिकी हुई है। दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी और भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू शुक्रवार शाम फाइनल में दो बार की विश्व चैम्पियन और शीर्ष वरीय स्पेन की कैरोलिना मारिन से भिड़ेंगी। सेमीफाइनल में जीतकर सिंधू ने मेडल तो पक्का कर लिया है लेकिन अब सबकी नजरे गोल्ड मेडल पर हैं।

  • महिला शटलर पीवी सिंधु क्‍या देश को स्‍वर्ण का तोहफा दे पाएंगी, यह सवाल देश के करोड़ों खेलप्रेमियों के दिलो-दिमाग में घूम रहा है।
  • रियो ओलिंपिक के फाइनल में आज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु स्वर्ण पदक के लिए भिड़ेंगी।
  • फाइनल में सिंधु का मुकाबला स्पेन की कैरोलिना मारिन से होगा जो फिलहाल दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी हैं।
  • सिंधु के लिए यह मैच चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन वह आत्मविश्वास से भरी हैं और जीत के लिए जी जान लगाने को तैयार हैं।

मां को उम्‍मीद बेटी जीतेगी गोल्‍डः

  • एक तरफ जहां देश को सिंधु से गोल्ड की उम्मीद है तो उनकी मां को अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है कि वो सोना जीतने में सफल होगी।
  • सिंधु की मां ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि सिंधु गोल्ड मेडल जीतकर भारत आएगी।
  • उन्होंने कहा कि जिस आक्रमकता के साथ सिंधु खेल रही है उससे लगता है कि भारत के खाते में रियो ओलंपिक का पहला गोल्ड आएगा।

पीएम ने किया ट्वीटः

पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्विट कर फाइनल में पहुंचने की बधाई दी और उन्हें फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी।

मेडल पक्काः

  • विश्व चैम्पियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधू ने गुरुवार को सेमीफाइनल में जीत हासिल की थी।
  • 49 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में नोजोमी ओकुहारा को 21-19, 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
  • इस तरह से उन्होने अपने लिए पदक तो पक्का कर ही लिया।
  • उनकी कोशिश अपने इस पदक को सोने की तरह सुनहरा बनाने की होगी।
  • फाइनल में जीत की लिए पूरे देश में दुआओं का दौर जारी है।
  • मंदिर से मस्जिद तक तिरंगे की शान के लिए लोगों ने अपने सिर झुकाए।

सचिन तेंदुलकर पहुंचे रियो ओलंपिक, भारतीय एथलीटों से की मुलाकात !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें