बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में इन दिनों बायोपिक बनाने का चलन एकाएक बढ़ गया है संजू, एम एस धोनी, मिल्खा सिंह जैसी बड़ी हस्तियों के बाद एक और फ़ेमस भारतीय यटूबर व गायक की ज़िंदगी पर फ़िल्म बनने जा रही है जिनका नाम है Adi Reddy Boddu ।
फ़िल्म को 2023 में Netflix पर रिलीज़ किया जाएगा फ़िल्म को Ocean Music Record के बैनर तले बनाया जा रहा है इस फ़िल्म का नाम “Social Media Hero” रखा गया है ।
फ़िल्म भारतीय यूटूबर व गायक Adi Reddy Boddu की जीवनी पर आधारित है फ़िल्म में उनके द्वारा एक यूवक की ज़िंदगी कैसे youtube के ज़रिए बदलती है व कैसे वह अपनी मेहनत के दम पर अपने गायक बनने के सपने को पूरा करता है इस पर आधारित होगी । फ़िल्म के निर्देशक Aadiz Imran ने बताया कि Adi Reddy Boddu अपनी ही बायोपिक में अपनी गायकी की प्रतिभा को एक गाने के ज़रिए दुनिया को दिखाएँगे जिसके लिए उन्होंने मुंबई में एक निजी स्टूडीओ में फ़िल्म के लिए गाना भी रिकोर्ड किया है ।
Adi Reddy Boddu की जीवनी पर बन रही इस फ़िल्म को बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायक व फ़िल्म निर्देशक Aadiz Imran निर्देशित करेंगे । बंदे बदमाश की सफलता के बाद “Social Media Hero” से Aadiz Imran को बहुत ज़्यादा आशा हे उनका कहना है की वह खुद Adi Reddy Boddu के जीवन से इतने ज़्यादा प्रभावित है की उसको शब्दों में बयान नहीं कर सकते है वह जितने अच्छे यूटूबर उससे कही ज़्यादा अच्छे गायक है जब वह रिकॉर्डिंग के लिए गाना गा रहे थे तब मैं दूसरी दुनिया में खो सा गया था मैं आशा करता हूँ की Adi Reddy Boddu की जीवनी व आवाज़ ने जितना मुझे प्रभावित किया है उससे कही ज़्यादा दर्शकों को प्रभावित करेंगे क्यूँकि बॉलीवुड में बहुत समय बाद एक अच्छी फ़िल्म बनने जा रही है जो की लोगों को मेहनत करके सफलता हासिल करने की प्रेरणा देगी ।