जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी आठ दिसंबर से 18 दिसंबर तक लखनऊ में होने वाले है. इस हॉकी टूर्नामेंट के लिए हरजीत सिंह को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि ओडिशा के डिफेंडर दिप्सान टिर्की को उपकप्तान बनाया गया है.
‘कड़क चाय के लिए मशहूर हैं हरजीत’-
- हरजीत सिंह को लखनऊ में होने वाले हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप का कप्तान बनाया गया है.
- टीम के साथियों को कड़क चाय पिलाने के लिए हरजीत सिंह मशहूर है.
- सीनियर टीम में खेल चुके हरजीत ने सुल्तान अजलान शाह टूर्नामेंट ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था.
- हाल ही में सबसे हरजीत ने बेहतरीन युवा खिलाड़ी के लिए 10 लाख रुपए नकद पुरस्कार जीता है.
- पंजाब के हरजीत कप्तान चुने जाने से बेहद सम्मानित महसूस कर रहे है.
- उन्होंने कहा, ‘हम टूर्नामेंट में सभी मैचों को गंभीरता से लेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.’
- 20 वर्षीया मिडफील्डर हरजीत सिंह ने स्पेन के वेलेंशिया में भी टीम की कप्तानी की थी.
- इसमें भारत ने फाइनल में जर्मनी को हराकर चार राष्ट्रों का टूर्नामेंट जीता था.
बेहतरीन फॉर्म में है दिप्सान टिर्की-
- इस हॉकी टूर्नामेंट में दिप्सान टिर्की को उपकप्तान बनाया गया है.
- उपकप्तान बनाये गए दिप्सान टिर्की यूरेशिया कप में कप्तानी कर चुकें है.
- इसके बाद उनके नेतृत्व में इंग्लैंड दौरे में टीम ने स्कॉटलैंड की सीनियर टीम को हराया था.
- दिप्सान भारतीय हॉकी पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ दिलीप टिर्की के गाँव के ही रहने वाले है.