EURO 2016 में आज ‘ग्रुप बी’ में स्लोवाकिया और रूस की टीमों का मुकाबला होगा। जिसका सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे किया जायेगा।
स्लोवाकिया को मिली हार:
यूरो 2016 में आज ग्रुप बी से स्लोवाकिया और रूस की टीम आपस में भिड़ेंगी। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अपना अपना पहला मैच खेल चुकी हैं। स्लोवाकिया की टीम को अपने पहले मैच में वेल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वेल्स ने यह मैच 2-1 से जीता था। वेल्स की तरफ से जहाँ खेल के 10वें और 81वें मिनट में गोल किया वहीँ स्लोवाकिया की टीम ने एक गोल 61वें मिनट में किया। वहीँ दूसरी ओर रूस की टीम ने अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। जिसका नतीजा 1-1 रहा था। इंग्लैंड की तरफ से 73वें और रूस की तरफ से एक्स्ट्रा समय 92वें मिनट में गोल किया गया।
एक रोचक मुकाबले की उम्मीद:
यूरो 2016 में आज ग्रुप बी से स्लोवाकिया और रूस की टीमों के बीच मुकाबला खेला जायेगा। एक ओर जहाँ स्लोवाकिया की टीम अपना पहला मैच वेल्स के हाथो गंवा चुकी है, वहीँ रूस को इंग्लैंड से 1-1 की बराबरी पर अपने अंक बांटने पड़े हैं। ऐसे में फुटबॉल प्रशंसकों को एक रोचक मुकाबला मिलने की उम्मीद है।