आज के समय में सभी के हाथों में स्मार्टफोन आ गया हैं. आप इसका इस्तमाल अपने घर परिवार को स्मार्ट बनाने के लिया कितना कर पा रही हैं. क्या स्मार्टफोन का इस्तमाल सिर्फ फेसबुक पर पिक लाइक करना और व्हाट्सएप्प पर चैटिंग तक ही तो सीमित नहीं है .आपके परिवार की सेहत से लेकर रसोई की नई-नई रेसिपी भी आपके फोन पर खुल सकती हैं.
आप स्मार्टफोन से घर बैठे दुनिया की जानकारी लें सकती हैं :
- जब बात स्मार्टफोन की आती हैं तो मेरी बेटी ने हमारे फोन में एक ऐसा महत्वपूर्ण एप्प डाल दिया हैं.
- इसकी मदद से हमे हर दिन की तिथि और त्योहारों की जानकारी सुबह- सुबह नोटिफिकेशन के जरिए मिल जाती हैं.
- आज कल के बच्चों से सम्पर्क बनाएं रखने के लिए सबसे अच्छा साधन हैं स्मार्टफोन.
- कुसुम का कहना यह भी हैं कि मैं अपने बच्चों की पसंदीदा डिश स्मार्टफोन में देखकर बताती हूं.
- इन्होंने बताया कि बिना जानकारी के रेसिपी बनाने की कोशिश तो की लेकिन कुछ ख़ास नहीं बनी.
- अब तो स्मार्ट फोन के जरिए बच्चों के टिफिन में कुछ न कुछ नया ही जाता हैं और बच्चे भी बहुत खुश रहते हैं.